Agneepath Scheme : देश भर में कई दिन से सेना भर्ती के लिए शुरु की गयी ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच कांग्रेसी दिल्ली के जंतर-मंतर पर कथित सत्याग्रह पर बैठे। कांग्रेसियों ने केन्द्र सरकार से तीन कृषि कानूनों के तहत अग्निपथ योजना को भी युवाओं के हित में वापस लिये जाने की मांग की है।
कांग्रेस के इस सत्याग्रह आंदोलन में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, राज्यसभा सदस्य इमरान प्रतापगढी, राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, सलमान खुर्शीद, सांसद शक्ति गोहिल, जैसे कांग्रेसियों ने भी भाग लिया।
वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि उनके नेता राहुल गांधी ने युवाओं की पीड़ा को समझते हुए इस योजना का विरोध करने का आह्वान किया है। उनका कहना है कि देश में उपजी परिस्थितियां वाकई चिंतनीय हैं। सरकार को इस पर ध्यान देना होगा। युवा नेता सचिन पायलट ने कहा कि सरकार अग्निपथ योजना को बिना सोचे समझे लेकर आयी है। यही वजह है कि इसको लांच किये जाने के बावजूद उसमें निरंतर संशोधन किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को युवाओं के हित में तत्काल इस योजना को वापस ले लेना चाहिए।
ये भी पढ़ें : Father’s Day को यादगार बनाने के लिए अपनाएं यह तरीके, पिता को मिलेगी ढेरों खुशियां
उधर भाजपा नेता अमित मालवीय ने देश भर में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों के लिए कांग्रेस पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होने कहा कि राहुल कांग्रेस के चिंतिन शिविर और लंदन में कह चुके हैं कि देश में आग लगाने के लिए भाजपा ने कैरोसिन बिखेर रखा है। राहुल के इशारे पर ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह हिंसा और आगजनी करवायी है। उत्तर प्रदेश व दूसरे राज्यों में कांग्रेस के नेताओं के असली चेहरे सामने आने लगे हैं।