ट्रेंडिंगन्यूज़सेहतनामा

Corona Virus Update: नोएडा में कोरोना के मामलों में अचानक तेज़ी! जानिए पिछले 24 घंटों में कितने लोगों ने गवाई जान?

नई दिल्ली: देश में कोरोना कहर बरपाता जा रहा है. आए दिन आने वाले केसों से कई लोग दम तोड़ दे रहे है. आखिरकार कब थमेगा महामारी का कहर? एक बार फिर नए मामलों में 23.4 फीसदी उछाल देखने को मिला है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 12,249 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना से 13 लोगों की मौत हुई है.

देश में एक्टिव केस की संख्या 81,687 हो गए है. वहीं 21 जून की बात करें तो देशभर में कोरोना के 9,923 केस सामने आए थे. इस दौरान 17 लोगों की मौत हुई थी. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कोरोना के 4,33,31,645 केस सामने आ चुके हैं. जबकि 5,24,903 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं. देश में पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस में 2374 केस का इजाफा हुआ है. 

नोएडा की बात करें तो कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. पिछले 6 दिनों में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में दो गुना बढ़ोतरी हुई है. यहां पिछले 24 घंटे कोरोना के 125 नए मरीज मिले हैं. एक्टिव केस भी बढ़कर 606 हो गए हैं. बता दें कि अभी 20 मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इससे पहले नोएडा में बीते 7 दिनों से जिले में हर रोज 100 से कम नए मरीज मिले थे. इससे पहले 20 जून को 99, वहीं 19 जून को 87, 18 जून को 90, और 17 जून को 95 नए मरीज मिले थे. वहीं 16 जून की बात करें तो मरीजों की संख्या 100 थी. 

ये भी पढ़ें- Corona Virus Update: खिलाड़ियों पर कोविड का साया, अश्र्विन के बाद अब ये दिग्गज बल्लेबाज हुए कोरोना से संक्रमित

कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मंगलवार (21 जून) शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में 3659 नए मामले सामने आए थे. राज्य में मंगलवार को 39094 कोविड टेस्ट किए गए और पॉजिटिविटी रेट 9.36% दर्ज किया गया. वहीं इस दौरान 3356 मरीज ठीक हुए, जबकि 1 मरीज की मौत हुई. इसके बाद महाराष्ट्र में कोविड-19 के एक्टिव मामलों की संख्या 24915 हो गई है. इससे पहले सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2354 नए केस सामने साए थे और पॉजिटिविटी रेट 10.36 प्रतिशत दर्ज किया गया था.

केरल में कोरोना वायरस की संक्रमण दर लगातार बढ़ती जा रही है और मंगलवार को पॉजिटिविटी रेट 17.76% दर्ज किया गया. केरल में 21 जून को कोविड-19 के 2609 नए केस दर्ज किए गए, जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 22593 हो गई है. इससे पहले सोमवार (20 जून) को केरल में 2786 नए मामले सामने आए थे और पॉजिटिविटी रेट 16.08 प्रतिशत पाया गया था.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,383 नए केस दर्ज किए गए. पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 7.22% हो गया है, जोकि एक दिन पहले 10.09% था. पिछले 24 घंटे में 19,165 सैंपल की जांच की गई है. वहीं, मंगलवार को कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है. एक्टिव केस की संख्या 5,595 है.

महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल, हरियाणा समेत कई राज्यों में कोरोना के मामलों में तेजी आने लगी है. दिल्ली-मुंबई में तो पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी के पार चला गया है. देश में ओमिक्रॉन और उसके सब-वैरिएंट्स की वजह से केस बढ़ रहे हैं. इस समय देश में ओमिक्रॉन और उसके सब-वैरिएंट्स BA.2 और BA.2.38 की वजह से संक्रमण बढ़ रहा है. 

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button