Latest News Saharanpur UP Live: नाम परिवर्तन करने की एवज में गृह कर एवं जलकर अनुभाग्य के दो कर्मचारी निलंबित
Latest News Saharanpur UP Live: सहारनपुर का नगर निगम नगर हमेशा अवैध उगाही को लेकर सुखियो मे रहता है लगातर नगर निगम के बाबू से लेकर ठीक पदों पर होते हुवे भी नगर निगम मे भरस्टाचार को लेकर निलंबन की कार्यवाही निगम के उच्च अधिकारी द्वारा लगातार की गई उसके बाद भी निगम मे फिर भी निगम के कर्मचारियो को किसी का डर नहीं है लगातर निगम मे जल कल विभाग हो या हॉउस टेक्स विभाग व जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के आलावा अन्य सम्पति से जुडे मामलो मे बिना रिश्वत काम नहीं होता।
आपको बता दे ताज़ा मामला जनपद सहारनपुर नगर निगम का सामने आया हे जहा जलकर गृह कर अनुभाग में नाम परिवर्तन कराए जाने की एवज में घूस मांगने के आरोप में जांच के बाद नगर आयुक्त ने तत्काल प्रभाव से लिपिक गृहकर एवं क्षेत्रीय कर संग्रह कर्ता को निलंबित किया है।
उल्लेखनीय है कि अमित कुमार पुत्र भरत सिंह निवासी ग्राम झवीरन, पोस्ट बड़गांव, तहसील रामपुर मनिहारान, द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया, जिसमें यह तथ्य अंकित हैं, कि ब्रहमपुरी कालौनी में स्थित इनके भवन के गृहकर जलकर अनुभाग में नाम परिवर्तन हेतु बृजेश खुन्डियान, लिपिक गृहकर जलकर व संचित गुलाटी क्षेत्रीय कर संग्रहकर्ता द्वारा उत्कोच के रूप में धन की मांग की गयी है एवं इसकी वीडियो रिकार्डिंग भी इनके पास उपलब्ध है। शिकायती प्रार्थना पत्र पर जांच किये जाने हेतु अपर नगर आयुक्त (प्रथम) को निर्देशित किया गया। तद्कम में अपर नगर आयुक्त (प्रथम) द्वारा प्रस्तुत जांच आख्या का विवरण प्रस्तुत किया।
उक्त प्रकरण की प्रारम्भिक जांच कर निर्धारण अधिकारी एवं मुख्य कर निर्धारण अधिकारी से भी करायी गयी। इनके द्वारा प्रस्तुत आख्या में यह अंकित किया गया है, कि इस सम्बन्ध में शिकायतकर्ता से की गयी शिकायत के सम्बन्ध में साक्ष्य प्रस्तुत करने हेतु पत्र प्रस्तुत किया गया। शिकायतकर्ता द्वारा एक पेन ड्राईव उपलब्ध करायी गयी।
जिसमें बृजेश खुन्डियान लिपिक गृहकर जलकर एवं संचित गुलाटी, कर संग्रहकर्ता द्वारा घूस मांगने की शिकायत की पुष्टि होती है, लेकिन घूस लेने की पुष्टि नहीं होती है। शिकायतकर्ता का नामान्तरण समय के अन्दर हो चुका है और शिकायतकर्ता द्वारा स्वीकार किया गया, कि उसने भी घूस भी नहीं दी है, लेकिन दोनों कर्मचारियों द्वारा घूस मांगने की वीडियो रिकार्डिंग से पुष्टि होती है। दोनों कर्मचारियों का स्पष्टीकरण भी इस सम्बन्ध में दिनांक 29.04.2024 को मांगा गया, लेकिन उनके द्वारा स्पष्टीकरण का जवाब अभी तक नहीं दिया गया है।
शिकायतकर्ता द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य व प्रकरण की जांच से यह स्पष्ट है, कि बृजेश खुन्डियान लिपिक गृहकर जलकर एवं संचित गुलाटी कर संग्रहकर्ता द्वारा नाम परिवर्तन के एवज में आवेदक से उत्कोच के रूप में धनराशि की मांग की गयी है। इनका यह कृत्य इनकी दूषित कार्यशैली का परिचायक होने के साथ ही कर्मचारी आचरण नियमावली का घोर उल्लंघन है।
बृजेश खुन्डियान लिपिक व संचित गुलाटी कर संग्रहकर्ता गृहकर जलकर अनुभाग द्वारा किये गये उक्त घोर आपत्तिजनक कृत्य के सम्बन्ध में इनके विरूद्ध तत्काल अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने की संस्तुति की गयी है।जांच रिपोर्ट के आधार पर नगर आयुक्त ने दोनों कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।