UP Sharanpur Latest News: फायरिंग की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, घटना को अंजाम देने वाले दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
UP Sharanpur Latest News: फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले दो वांछित अभियुक्तो को गिरफ्तार कर पुलिस ने फायरिंग की घटना का खुलासा किया। प्रैसवार्ता मे सहारनपुर के एसपी सिटी अभिमन्यू मांगलिक ने बताया कि बीते दिन 17 मई 2024 को वादी सलीम पुत्र सफी निवासी ग्राम हरौडा थाना गागलहेडी जनपद सहारनपुर ने एक लिखित प्रार्थना पत्र बाबत अभियुक्तगण उवैश पुत्र इसरार व शाहबाज पुत्र इकलाख निवासीगण ग्राम हरौडा थाना गागलहेडी द्वारा सुबह को खेत पर मशीन से गेहूं निकालते समय वादी पर जान से मारने कि नियत से तमन्चे से फायर करने के सम्बन्ध में थाना गागलहेड़ी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
सहारनपुर के एसएसपी के द्वारा उक्त घटना का तत्काल संज्ञान लेकर फायरिंग की घटना का सफल अनावरण व इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश दिए गए। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष सन्दीप कुमार अधाना के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 18 मई 2024 को मुखबिर की सूचना पर थाना गागलहेड़ी पुलिस टीम द्वारा मकुदमा उपरोक्त में वांछित 02 अभियुक्तगण उवैश पुत्र इसरार व शाहबाज पुत्र इकलाख निवासीगण ग्राम हरौडा थाना गागलहेडी को भगवानपुर रोड हरियाबाद हाइवे के नीचे से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 तमंचे, 02 जिंदा 102 खोखा कारतूस 315 बोर व स्प्लेण्डर प्रो मोटर साईकल बरामद हुई।
पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तगण ने एक स्वर में बताया कि हमारे गाँव के सलीम पुत्र सफी से हमारा जमीन का विवाद चल रहा है। विवादित जमीन पर खड़ी गेहूँ की फसल काटने के बाद मशीन से गेहुँ निकालने को लेकर हमारा झगड़ा हो गया है जिसमें हमने क्रोध में आकर जान से मारने की नीयत से सलीम पर तंमचे से फायर कर दिया।