Live UpdateSliderचुनावट्रेंडिंगदिल्लीराजनीति

voting day Metro Timing delhi lokSabha 6th phase: दिल्ली में छठे चरण का मतदान कल, मेट्रो की टाइमिंग में भी हुए अहम बदलाव

Voting for all seven Lok Sabha seats of Delhi is to be held on May 25, meanwhile metro announce some important change in time table

voting day Metro Timing delhi lokSabha 6th phase: दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर 25 मई यानी शनिवार को मतदान होना है। जिसको लेकर चुनाव आयोग ने अपनी सारी तैयारियां मुकम्मल कर ली है। छठे चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग में सभी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। इसी बीच दिल्ली मेट्रो ने भी चुनाव को देखते हुए मेट्रो की टाइमिंग में कुछ बड़े बदलाव किए हैं। क्या बदलाव किए गए हैं और क्या है वोटिंग डे के लिए मेट्रो के टाइमिंग्स ये सब आपको हम नीचे बताएंगे।

चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी के लिए है सुविधा

दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि शनिवार को दिल्ली में छठे चरण में मतदान होने हैं, जिसके चलते मेट्रो की सेवाएं दिल्ली में 25 मई के लिए सुबह 4:00 से शुरू कर दी जाएगी। ऐसा इसलिए ताकि जो भी लोग जिनकी चुनाव में ड्यूटी है, वह अपनी तैनात की हुई जगह पर समय से पहुंच सके।

सुबह चार बजे से संचालित होगी मेट्रो

दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने यह भी बताया कि चुनाव के दिन मेट्रो की सेवाएं सुबह 4:00 से शाम 6:00 तक 30 मिनट के अंतराल पर चलेगी। उसके बाद पूरा दिन सामान्य रूप से मेट्रो संचालित की जाएगी। दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने सभी से यह निवेदन किया है कि, मेट्रो के नए टाइम टेबल को ध्यान में रखते हुए ही किसी भी यात्रा को निर्धारित करें।

25 मई को दिल्ली में  शाम 6 बजे तक ड्राई डे

देश की राजधानी दिल्ली में मतदान को देखते हुए सभी शराब की दुकान भी बंद रखने का आदेश दिया गया है। यह दुकान चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद यानी 23 मैं शाम 6:00 से ही बंद कर दी गई थी। यह दुकान अब 25 मई शाम 6:00 बजे इलेक्शन खत्म होने के बाद ही खोली जा सकती है। नियम के अनुसार 25 में को मतदान पूरा होने तक गाजियाबाद बॉर्डर से करीब 100 मीटर की दूरी तक शराब की दुकान को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

दिल्ली के बाजारों को भी रखा जाएगा बंद

आपको बता दें कि 25 मई को लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर भविष्य का फैसला होना है। इसी बीच दिल्ली में अत्यधिक मतदान गैर, कानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए और तनाव की आशंका को टालने के लिए सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया गया है। इस बीच दिल्ली के सभी बड़े बाजार भी बंद रखने का आदेश दिया गया है।

दिल्ली सीटीआई ने भी 700 बाजारों को बंद रखने का निर्णय लिया हैष। दुकान खोलने पर वह कार्यरत कर्मचारियों की सीटीआई ने सवेतन अवकाश देने की अपील की है। दिल्ली सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोपाल और अक्षय सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि 25 मई को दिल्ली के सभी बड़े बाजारों को बंद रखा जाएगा।

Bhargava Written by । Amit Bhargava । Mathura Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button