UP Jhansi News: उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण गोदाम में भरा पानी, गोदाम में फसल हुई बरबाद
Water filled in Uttar Pradesh State Storage Warehouse, Crop destroyed in the warehouse
UP Jhansi News: झांसी जिले में 36 घंटे से अधिक समय से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश का पानी अनाज के भंडारण तक पहुंच गया है और इससे काफी नुकसान हुआ है। झांसी के बडागांव क्षेत्र में बने उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम के गोदाम में बारिश का पानी भर गया। लगभग 3 फीट तक पानी भर जाने की वजह से गोदाम में रखी मसूर दाल और मूंगफली को काफी नुकसान हुआ और 5 करोड़ रुपए से ज्यादा की मसूर की दाल और मूंगफली की हजारों बोरियां बारिस के पानी से भीगकर बर्वाद हो गई।
दरअसल बीते दिन लगातार हुई बारिश का पानी लगभग 3 फीट तक गोदाम में भर जाने की वजह से वहां रखी मसूर की दाल और मूंगफली को काफी नुकसान हुआ। गोदाम के निचले स्तर पर रखी बोरियां पूरी तरह भीग गई। गोदाम में मौजूद कर्मचारियों ने डीजल पम्प और बाल्टियों में भरकर पानी को किसी तरह बाहर निकाला। तमाम प्रयासों के बावजूद मसूर की दाल और मूंगफली की बड़ी खेप को नुकसान हुआ है। मौके पर मौजूद भंडारण निगम के इंचार्ज प्रशांत सिंह भदौरिया ने बताया की अचानक तेज पानी आ जाने की वजह से जमीन से तीन स्तर तक रखी बोरियां भीग कर बर्बाद हो गई। जिसमे करोड़ों रुपए की मसूर की दाल और मूंगफली को नुकसान पहुंचा है। बीमा कंपनी द्वारा नुकसान का सर्वे किया जा रहा है। जो मसूर की दाल और मूंगफली बच गई है उन्हें दूसरे गोदाम में भिजवाया जा रहा है। खराब हो चुकी मसूर की दाल और मूंगफली का निस्तारण किया जाएगा।