उत्तर प्रदेशराज्य-शहर

UP Ghaziabad News: पुलिस ने किया अवैध नशीली दवाओं का भंडाफोड़, दो मुख्य सरगना गिरफ्तार

Police busted illegal drugs, arrested two main ringleaders

UP Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस ने बुधवार को एक अभूतपूर्व कार्रवाई करते हुए नशीली दवाओं के गोरखधंधे पर बड़ा प्रहार किया, जिसमें दो शातिर अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आए। इन्दिरापुरम थाना पुलिस की यह शानदार कामयाबी तब सामने आई, जब मुखबिर से मिली पुख्ता जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने वसुंधरा सेक्टर-1 में छापा मारकर 34 वर्षीय जोगिन्द्र सिंह और 28 वर्षीय अंकुश गोयल को नशीली दवाओं के अवैध कारोबार में संलिप्त पाया। इनके पास से 07 मोबाइल फोन, 02 कम्प्यूटर, 01 प्रिंटर और भिन्न-भिन्न प्रकार की अवैध नशीली दवाएं बरामद की गईं, जो इनके अपराधी नेटवर्क का महत्वपूर्ण हिस्सा थे।

इस काले कारोबार के सरगनाओं ने आधुनिक तकनीक का सहारा लेते हुए OMSI SERVICES नामक फर्म के माध्यम से अवैध नशीली दवाओं का जाल बिछा रखा था। अभियुक्तों ने अपनी वेबसाइट ONLINEHEALTHKART.IN के जरिए ग्राहकों को ऑनलाइन नशीली दवाएं बेचने की साजिश रची थी। ग्राहक व्हाट्सऐप के माध्यम से ऑर्डर देते थे, और बिना किसी वैध लाइसेंस के ये दवाइयाँ उनके पते पर भेजी जाती थीं। पुलिस द्वारा पूछताछ में यह सामने आया कि यह कारोबार ट्विंकल फार्मा और वसुंधरा फार्मेसी से बिना किसी क्रय अभिलेख के दवाइयों की आपूर्ति के साथ चलता था।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने यह भी स्वीकार किया कि उनके पास न तो कोई वैध लाइसेंस था और न ही किसी प्रकार की दवाइयों की खरीद-फरोख्त के वैध कागजात। नकली दस्तावेज तैयार कर इन लोगों ने कानून और जनता को धोखा देकर नशीली दवाओं का अवैध भंडारण और वितरण किया। समाज को नशे की चपेट में लाने की इस साजिश ने इन अपराधियों को भारी मुनाफा दिलाया, परन्तु पुलिस की सटीक कार्यवाही ने इनके काले इरादों पर पानी फेर दिया।

इस केस को लेकर औषधि और प्रसाधन सामग्री अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट, आईटी एक्ट और बीएनएस 2023 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई तेज कर दी गई है। पुलिस के इस ऐतिहासिक कदम ने न सिर्फ गाजियाबाद में अपराधियों के हौसले पस्त किए हैं, बल्कि समाज को नशे के जाल से मुक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी उठाया है।

इस पूरे प्रकरण से यह साफ हो गया है कि गाजियाबाद पुलिस न सिर्फ तकनीक के साथ कदमताल करते हुए अपराधियों की साजिशों का पर्दाफाश कर रही है, बल्कि सामाजिक सरोकारों को ध्यान में रखते हुए युवा पीढ़ी को नशे से बचाने का संकल्प भी कर रही है।

Written By। Praveen Mishra । Ghaziabad Desk

प्रवीण मिश्रा को पत्रकारिता की दुनिया में काफी महारत हासिल मौजूदा समय में वह गाजियाबाद News Watch India को अपनी सेवा दे रहे हैं

Show More

Written By। Praveen Mishra । Ghaziabad Desk

प्रवीण मिश्रा को पत्रकारिता की दुनिया में काफी महारत हासिल मौजूदा समय में वह गाजियाबाद News Watch India को अपनी सेवा दे रहे हैं

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button