Rajasthan Jaipur News: सिंधी प्रीमियर लीग सीजन 2 का सफलतापूर्वक आयोजन – कपिल गुरदासवानी
Sindhi Premier League Season 2 organised successfully - Kapil Gurdaswani
Rajasthan Jaipur News: बनीपार्क सिंधी कॉलोनी विकास समिति और मातृशक्ति द्वारा एस पी एल क्रिकेट लीग के संस्करण 2 का सफल आयोजन किया गया, जिसमें चार टीमों ने भाग लिया, सिंधु रॉयल्स, सिंधु थंडरस, सिंधु टाइगर्स और सिंधु स्टार्स। कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत तरीके से राष्ट्रगान के साथ शुरू किया गया और नॉकआउट टूर्नामेंट का फाइनल सिंधु टाइगर्स और सिंधु स्टार्स के बीच खेला गया, जिसे धीरज मोतियानी की कप्तानी में सिंधु टाइगर्स ने जीता और सिन्धु स्टार्स रनर अप रहे। टाइगर्स के कप्तान धीरज मोतियानी ने इस जीत का श्रेय खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, प्रैक्टिस, एकजुटता की भावना, और टीम मेंनटोर सुनील मोतियानी को दिया।
प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट के विजेता स्टार्स के लक्ष्य सोमाई रहे। सभी खिलाड़ियों को मेडल द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम संयोजक कपिल गुरदासवानी ने क्रिकेट के माध्यम से समाज में एकजुटता और समाज में युवाओं की सहभागिता का संदेश दिया। एस पी ल 2 के सह संयोजक और समिति के उपाध्यक्ष महेश खटवानी ने बताया कि बहुत ही जल्द 14 वर्ष से कम बच्चों के लिए भी इस तरीके की क्रिकेट लीग का आयोजन किया जाएगा! लीग के मुख्य स्पॉन्सर वेल्थ विजडम और डिजिटल वायकिन रहे।
इस अवसर पर आदर्श नगर वार्ड पार्षद महेश कलवानी, पूज्य पंचायत सिंधी कॉलोनी के अध्यक्ष बलराज खानचंदानी, समिति के अध्यक्ष दीपक कालरा, सचिव जितेन्द्र नंदवानी, नीरज दियालानी, गौरव तुलसियानी, राजेश केवलरामानी, मातृशक्ति की अध्यक्षा निकिता ठाकुर, जानवी दियालानी, लविना नंदवानी, सानवी चंदानी, रिद्धि गुरदासवानी, आरती नंदवानी और डिम्पल चंदानी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।