उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य-शहर

UP Ghaziabad News: गाजियाबाद मे डबल मर्डर! ड्रग्स के जाल में उलझी दोस्ती और मौत का षड्यंत्र

गाजियाबाद मे डबल मर्डर! ड्रग्स के जाल में उलझी दोस्ती और मौत का षड्यंत्र

UP Ghaziabad News: गाजियाबाद के सिविल लाइन इलाके में दो जिंदगियां, लालच, धोखे और वर्चस्व की भेंट चढ़ गईं। ड्रग्स के काले कारोबार में गहरे धंसे दोस्तों ने न सिर्फ दोस्ती की हदें पार कीं, बल्कि इंसानियत को भी शर्मसार कर दिया।

पहली हत्या: दोस्त बना दुश्मन

15 नवंबर की रात, रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात शव मिला। पोस्टमार्टम के बाद भी पहचान न हो पाने पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। कुछ दिन बाद मृतक के पिता ने फोटो देखकर शव की पहचान लाल सिंह के रूप में की और हत्या की आशंका जताई।

जांच में पता चला कि लाल सिंह अपने साथियों अनिल यादव, नईम और गुड्डू के साथ गांजे की तस्करी करता था। जब पैसों का विवाद बढ़ा, तो इन तीनों ने लाल सिंह को खत्म करने की साजिश रच डाली। लाल सिंह को 1 लाख रुपये देने के बहाने बुलाया गया। वहां उसे नशा देकर बेहोश किया गया और रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया, ताकि यह आत्महत्या या हादसे जैसा लगे।

दूसरी हत्या: प्रेमिका भी नहीं बच सकी

पहली हत्या के बाद अनिल ने लाल सिंह की प्रेमिका प्रियंका को बुलाया और बताया कि लाल सिंह को नईम और गुड्डू ने मार डाला है। उसने प्रियंका को अपने साथ रहने का प्रस्ताव दिया, लेकिन प्रियंका ने पुलिस को सबकुछ बताने की बात कही। डर से अनिल ने प्रियंका की भी गला दबाकर हत्या कर दी और उसका शव नहर में फेंक दिया।

पुलिस की कार्रवाई: मुठभेड़ में खुलासा

गाजियाबाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की। मुठभेड़ में अनिल यादव के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। नईम भी पकड़ा गया, लेकिन गुड्डू अभी फरार है। पूछताछ में इन आरोपियों ने पूरे षड्यंत्र का खुलासा किया।

ड्रग्स का खेल: दोस्ती की आड़ में मौत का सौदा

अनिल, नईम, गुड्डू और लाल सिंह उड़ीसा से गांजा लाकर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करते थे। इस काले कारोबार में मुखबरी और लालच ने दोस्तों को दुश्मन बना दिया ।

Written By। Praveen Mishra । Ghaziabad Desk

प्रवीण मिश्रा को पत्रकारिता की दुनिया में काफी महारत हासिल मौजूदा समय में वह गाजियाबाद News Watch India को अपनी सेवा दे रहे हैं

Show More

Written By। Praveen Mishra । Ghaziabad Desk

प्रवीण मिश्रा को पत्रकारिता की दुनिया में काफी महारत हासिल मौजूदा समय में वह गाजियाबाद News Watch India को अपनी सेवा दे रहे हैं

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button