Foreign NewsSliderट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Pakistan AQI Level: भारत के साथ पाकिस्तान भी प्रदूषण से बेहाल, इस शहर में AQI 2000 के पार, लॉकडाउन का ऐलान

पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के लाहौर और मुल्तान में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 2000 से ज़्यादा हो गया है। बिगड़ते हालात को देखते हुए पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने अगले हफ़्ते तीन दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया है। दोनों शहरों की हालत बेहद खराब है। अस्पतालों में सांस लेने में तकलीफ़ और सांस की तकलीफ़ से पीड़ित मरीज़ों की संख्या बढ़ गई है।

Pakistan AQI Level: भारत ही नहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान भी प्रदूषण की मार झेल रहा है। पंजाब प्रांत के लाहौर और मुल्तान में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 2000 से अधिक हो गया है। हालात बदतर होते जा रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। जहरीली हवा की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है और उनकी आंखों में जलन हो रही है। इसके अलावा कई अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी हो रही हैं।

बिगड़ते हालात को देखते हुए पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने अगले हफ़्ते तीन दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया है। मुल्तान और लाहौर में पूरी तरह लॉकडाउन लगा दिया गया है। दोनों शहरों में हालात बहुत खराब हैं। अस्पतालों में सांस लेने में तकलीफ और सांस संबंधी परेशानियों से जूझ रहे मरीजों की संख्या बढ़ गई है। पंजाब प्रांत की सरकार ने स्मॉग को मेडिकल इमरजेंसी घोषित कर दिया है।

लाहौर और मुल्तान में लॉकडाउन लगाया गया

एआरवाई न्यूज के अनुसार, अगले शुक्रवार, शनिवार और रविवार से लाहौर और मुल्तान में पूर्ण लॉकडाउन लगाया जाएगा, जबकि सोमवार, मंगलवार और बुधवार को स्मॉग की स्थिति पर नजर रखी जाएगी। अगर हवा की गुणवत्ता खराब होती है, तो आगे भी लॉकडाउन लगाया जा सकता है। स्थिति को देखते हुए पाकिस्तान की वरिष्ठ सूचना एवं पर्यावरण संरक्षण मंत्री मरियम औरंगजेब ने 16 नवंबर से एक सप्ताह के लिए लाहौर और मुल्तान में निर्माण गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।

दिल्ली में सांस लेने में दिक्कत

अगर देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां की हवा भी जहरीली है। सोमवार सुबह दिल्ली के 32 इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार पहुंच गया। दिल्ली के नेहरू नगर का एक्यूआई 494, रोहिणी का 491, आईजीआई एयरपोर्ट का 494, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम का 495 और मुंडका का एक्यूआई 495 दर्ज किया गया। जहरीली हवा के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत के साथ-साथ आंखों में जलन भी हो रही है। प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए ग्रैप-4 के नियम लागू किए गए हैं।

अस्पतालों में मरीजों की भीड़

दूसरी ओर पाकिस्तान में अफरा-तफरी का माहौल है। मंत्री मरियम औरंगजेब के अनुसार पिछले महीने 13.0 करोड़ की आबादी वाले पंजाब प्रांत के अस्पतालों में सांस संबंधी बीमारियों के अलावा अस्थमा, छाती में संक्रमण, आंखों में संक्रमण और हृदय संबंधी समस्याओं के करीब 20 लाख मामले सामने आए हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने स्मॉग से होने वाले स्वास्थ्य जोखिमों की तुलना कोविड-19 जैसी महामारी से की। उन्होंने कहा कि महज एक हफ्ते में पंजाब में 6 लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आए हैं। वहीं करीब 65 हजार लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसके चलते पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और ओपीडी का समय रात 8 बजे तक बढ़ा दिया गया है।

इन चीजों पर लगी है रोक

धुंध को देखते हुए पंजाब सरकार ने कई कदम उठाए हैं, जिसके तहत स्कूल और यूनिवर्सिटी बंद कर दिए गए हैं। अत्यधिक धुआं छोड़ने वाले वाहनों, पिकनिक और मनोरंजन स्थलों पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही होटल और रेस्टोरेंट को रात 8 बजे के बाद बंद करने का निर्देश दिया गया है। सभी गैर-सरकारी दफ्तरों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करने को कहा गया है।

Written By। Chanchal Gole। National Desk। Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button