करियरन्यूज़पढ़ाई-लिखाई

CBSE Board Time Table 2025 : CBSE बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं की डेट शीट जारी, किस डेट को होगा कौन से एग्जाम, यहां करें चेक

CBSE बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं 12वीं का टाइम टेबल

CBSE Board Time Table 2025 : सीबीएसई बोर्ड ने 2025 कक्षा 10 और कक्षा 12 परीक्षाओं की डेट शीट अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी कर दी है। यहां पर दिए डायरेक्ट लिंक की मदद से छात्र अपनी डेटशीट को चेक और पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड भी कर सकते हैं।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2025 में कक्षा 10वीं और 12वीं की एग्जाम डेट जारी कर दी हैं। छात्र अपनी डेटशीट CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर देख सकते हैं। डेटशीट जल्दी पाने के लिए आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

READ MORE: पीएम मोदी को किया 3 देशों की यात्रा के दौरान 3 बड़े अंतरराष्ट्रीय सम्मानों से सम्मानित

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाओं का पहला पेपर फिजिकल एजुकेशन होगा, जो 15 फरवरी से शुरू होगा, जैसा कि सीबीएसई बोर्ड ने पहले ही घोषणा कर दी थी और अब डेटशीट सार्वजनिक कर दी गई है। इसके अलावा, कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए अंग्रेजी का पेपर 15 फरवरी, 2025 से शुरू होगा। पिछले कुछ वर्षों की प्रथा के विपरीत, सीबीएसई ने इस बार पहले प्रमुख विषय की परीक्षा आयोजित करने का विकल्प चुना है।

CBSE बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं का टाइम टेबल


दिन विषय

15 फरवरी, 2025 English Communicative / English Language and Literature
20 फरवरी, 2025 विज्ञान
22 फरवरी, 2025 फ्रेंच / संस्कृत
25 फरवरी, 2025 सामाजिक विज्ञान
28 फरवरी, 2025 हिंदी कोर्स ‘ए’ / ‘बी’
10 मार्च, 2025 गणित
18 मार्च, 2025 सूचना प्रौद्योगिकी / इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी

कक्षा 12वीं की CBSE बोर्ड परीक्षा डेटशीट

दिनांक विषय

15 फरवरी, 2025 शारीरिक शिक्षा
21 फरवरी, 2025 भौतिक विज्ञान / फिजिक्स
22 फरवरी, 2025 व्यवसाय अध्ययन / बिजनेस स्टडीज
24 फरवरी, 2025 भूगोल
27 फरवरी, 2025 रसायन विज्ञान
8 मार्च, 2025 गणित – मानक / एप्लाइड गणित
11 मार्च, 2025 इंग्लिश इलेक्टिव / इंग्लिश कोर
19 मार्च, 2025 अर्थशास्त्र / इकॉनॉमिक्स
22 मार्च, 2025 राजनीति विज्ञान / पॉलिटिकल साइंंस
25 मार्च, 2025 जीव विज्ञान / बायोलॉजी
26 मार्च, 2025 लेखांकन
1 अप्रैल, 2025 इतिहास
4 अप्रैल, 2025 मनोविज्ञान / साइकोलॉजी

SEE MORE:  Latest News Today’s big news headlines

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा देने वाले अभिभावक और छात्र आधिकारिक वेबसाइट या ऊपर दिए गए यूआरएल से पीडीएफ प्रारूप में डेटशीट प्राप्त कर सकते हैं। यह अनुशंसा की जाती है कि छात्र अभी से अपनी परीक्षा की तैयारी पर पूरा ध्यान केंद्रित करना शुरू कर दें। अधिक जानकारी के लिए, ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएँ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़  News Watch India पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे News Watch India Live TV  से।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button