उत्तर प्रदेशन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

UP News: देवकीनंदन ठाकुर का बड़ा बयान “सनातन बोर्ड” का गठन लोकसभा में कानून बनाकर किया जाए

कानपुर में कथा वाचक देवकी नंदन ठाकुर महाराज ने एक बड़ा ऐलान किया जिसमें उन्होने कहा है कि सनातन बोर्ड का गठन लोकसभा में कानून बनाकर की जानी चाहिए

UP News: कानपुर में कथा वाचक देवकी नंदन ठाकुर महाराज (Devki Nandan Thakur Maharaj) ने एक बड़ा ऐलान किया जिसमें उन्होने कहा है कि सनातन बोर्ड का गठन लोकसभा (Loksabha) में कानून बनाकर की जानी चाहिए, जिसमें कोई सरकारी हस्तक्षेप न हो। महाकुंभ के दौरान इस पर अंतिम मुहर लगेगी।

कानपुर (kanpur) में कथा वाचक देवकी नंदन ठाकुर महाराज (Devki Nandan Thakur Maharaj) ने कहा कि सनातन बोर्ड की स्थापना लोकसभा में कानून बनाकर की जानी चाहिए, जिसमें सरकार का कोई हस्तक्षेप न हो। महाकुंभ के दौरान इस पर अंतिम मुहर लगेगी। पांडु नगर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने बोर्ड का ड्राफ्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह मंदिरों की संपत्ति, देवभूमि और निधियों की सुरक्षा करेगा। सनातन बोर्ड के लिए अलग से न्यायाधिकरण स्थापित किया जाएगा। देवकीनंदन ठाकुर ने अजमेर दरगाह से संबंधित याचिका पर आए अदालत के निर्णय पर टिप्पणी करने से इनकार किया मगर कहां कि अभी तो यह शुरुआत है।

मथुरा विवाद पर उन्होंने कहा कि अदालत ने अगर संभल जैसा निर्णय दिया होता तो यहां स्थितियां कुछ और ही होतीं। यह लड़ाई तो हम बहुत जल्दी जीत जाएंगे। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश-पाकिस्तान जैसे दूसरे देशों में अल्पसंख्यक सनातनी हिंदुओं के साथ बर्बरता और अत्याचार की तस्वीरें सामने आ रही हैं। लेकिन भारत में अल्पसंख्यकों के नाम पर लोगों को कुछ भी करने की छूट है। हम भारत में दूसरा कश्मीर नहीं बनने देंगे। हम हिंदुओं को इसके बारे में जागरूक करेंगे।

देवकी नंदन ठाकुर ने हिंदू आबादी को भविष्य के खतरों से बचाने के लिए भारत में ‘सनातन बोर्ड’ की स्थापना के महत्व पर बल दिया। बयान सामिलित सनातन जागरण जोत के प्रवक्ता चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की हालिया गिरफ्तारी के बाद आया है, जिन्हें सोमवार को देशद्रोह के आरोप में हिरासत में लिया गया था। उनकी गिरफ्तारी बांग्लादेश नेशनल पार्टी (BNP) के पूर्व नेता फिरोज खान द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का आरोप लगाते हुए दर्ज कराई गई शिकायत के बाद की गई।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button