उत्तर प्रदेशधर्म-कर्मन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

PM Modi Prayagraj Visit: संगम नगरी में PM मोदी का शानदार आगाज, पहली बार पीएम के पूजन से महाकुंभ की शुरूआत

संगम नगरी में प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शुक्रवार को चार घंटे तक रहेंगे। इस दौरान PM Modi गंगा पूजन के साथ दुनिया भर के लोगों को इस अध्यात्मिक नगरी में आने का आमंत्रण भी देंगे।

PM Modi Prayagraj Visit: संगम (Sangam) की रेती पर अस्थायी तौर पर बसने वाले महाकुंभ नगर (Mahakumbh City) में प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शुक्रवार को चार घंटे तक रहेंगे। इस दौरान PM Modi गंगा पूजन के साथ दुनिया भर के लोगों को इस अध्यात्मिक नगरी में आने का आमंत्रण भी देंगे।

महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा। शुक्रवार को प्रधानमंत्री गंगा पूजन कर इसका आधिकारिक शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री विशेष विमान से करीब 11:25 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर उतरेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर (helicopter) से अरैल जाएंगे। अरैल से निषादराज क्रूज (Nishadraj Cruise) से किला घाट आएंगे।

पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, हिंदी न्यूज़, Today Hindi News, Breaking

प्रधानमंत्री किला घाट से संगम नोज जाएंगे, जहां वे संतों से मिलेंगे और गंगा पूजन करेंगे। प्रधानमंत्री का बड़े हनुमान मंदिर, अक्षयवट और सरस्वती कूप जाने का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री के संगम स्नान की बात भी कही जा रही है। इसे ध्यान में रखकर तैयारी की गई है। गंगा पूजन के बाद प्रधानमंत्री संगम नोज पर ही बने पंडाल में सभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले वह 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की करीब 600 निर्माण परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

यह भी पढ़े: पैसे न देने पर कोई बद्दुआ या श्राप दें तो क्या करें ?

पीएम मोदी इसी मंच से शृंग्वेरपुर धाम (Shringverpur Dham) में बने घाट, निषादराज पार्क (Nishadraj Park) और गले मिलते भगवान राम व निषादराज (Nishadraj ) की प्रतिमा का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इसी के साथ शृंग्वेरपुर (Shringverpur) में बनने वाले गंगा रिवर फ्रंट (Ganga River Front) व संग्रहालय का शिलान्यास भी करेंगे।

 Latest ALSO New Update: Uttarakhand News, उत्तर प्रदेश की ताज़ा ख़बर 

अखाड़ा प्रतिनिधियों से करेंगे संवाद


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अखाड़ों के श्रीमहंतों और महामंडलेश्वरों के साथ महाकुंभ पर चर्चा करेंगे। इस चर्चा में 13 अखाड़ों के 26 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी के साथ संवाद के लिए चयनित अखाड़ों के प्रतिनिधियों को बुधवार को सूचीबद्ध कर लिया गया। पीएम मोदी के साथ संवाद के लिए हर अखाड़े से 2-2 पदाधिकारियों को चुना गया है। अखाड़ों के अलावा आचार्यवाड़ा (Aacharyawada), दंडीवाड़ा और खाक चौक (Dandiwada and Khak Chowk) के भी संत इसमें शामिल होंगे।

15 तरह के गुलाब से होगा पीएम मोदी का स्वागत

प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत 4,000 क्विंटल फूलों से होगा। स्वागत के लिए 15 किस्म के गुलाब मंगाए गए हैं। कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और दिल्ली के 32 प्रजातियों के फूल व जिप्सो व बेबीज ब्रीथ जैसे विदेशी फूल भी वातावरण को महकाएंगे। इसके अलावा कोलकाता से गेंदे के फूल की 2 किस्में आई हैं। इसी तरह Lilies and Orchids के फूल भी मंगाए गए हैं। यही नहीं कई विदेशी प्रजाति के फूल भी शामिल हैं।

देश का पहला AI निगरानी वाला ICU वार्ड तैयार

महाकुंभ मेला (Mahakumbh mela) क्षेत्र में छावनी अस्पताल ने देश का पहला AI निगरानी वाला ICU वार्ड बनाया गया है। आम कैमरों को संजीवनी AI Software से जोड़कर मात्र 3200 रुपये में यह उपलब्धि हासिल की गई है। मरीजों के उलझन, छाती में दर्द, सांस फूलना, दर्द और घबराहट बोलते ही शीर्ष 3 अफसरों के फोन पर अलार्म बजेगा। OK लिखने पर ही यह बंद होगा। CM योगी बृहस्पतिवार को इसका डेमो लेंगे।

Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करेंYOUTUBE NationalWhatsApp Channels FACEBOOKINSTAGRAMWhatsApp ChannelTwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV  

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button