नई दिल्ली: देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों के आंकड़ो में वृद्धि एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है. रोजाना महामारी के मामले बीते कई दिनों में किसी दिन आंकड़ा 13 हज़ार के पार रहा, किसी दिन 16 हजार तो किसी दिन 18 हजार. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 16 हजार 906 मामले दर्ज हुए हैं जो कल के मुकाबले अधिक है. वहीं इस दौरान 45 लोगों की मौत हुई है.
देश में बीते दिन 15 हजार 447 मरीज कोरोना से ठीक हैं. वहीं अब देश में कल के आंकड़े के बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 लााख 32 हजार 457 हो गई है. संक्रमण की दैनिक दर 3.68 प्रतिशत है और साप्ताहिक दर 4.26 प्रतिशत हो गई है.
ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,30,11,874 हो गई है जबकि इससे मरने वालों की दर 1.20 प्रतिशत दर्ज की गई है. मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कोविड रोधी टीके की 199.12 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है. पिछले एक दिन में कोविड से होने वाली 45 मौत में से 17 केरल, 13 महाराष्ट्र, पांच पश्चिम बंगाल, दो-दो गुजरात तथा बिहार में हुईं जबकि छत्तीसगढ़, दिल्ली, झारखंड, कर्नाटक, ओडिशा, पंजाब और उत्तर प्रदेश से एक-एक मरीज की मौत हुई.
ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: आज इस राशि के जातकों को सावधानी बरतने की सख्त ज़रुरत, नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान!
देश में महामारी से अब तक 5,25,519 मरीजों की मौत हो चुकी है. इनमें से महाराष्ट्र से 1,47,991, केरल से 70,170, कर्नाटक से 40,125, तमिलनाडु से 38,028, दिल्ली से 26,285, उत्तर प्रदेश से 23,548 और पश्चिम बंगाल से 21,251 मरीजों की मौत हो चुकी है. हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने पूरी रफ्तार पकड़ ली है. मंगलवार को पांच माह बाद कोरोना के सबसे ज्यादा 356 पाजिटिव केस आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 1,350 हो गया है. लगातार कोरोना के मामले बढ़ने से प्रदेश सरकार की चिंता बढ़ने लगी है. बंगाल में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में मंगलवार को संक्रमण के 2659 नए मामले आए जबकि पांच लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 4.21 प्रतिशत से घटकर 2.92 प्रतिशत हो गई है. इस वजह से मंगलवार को कोरोना के 400 नए मामले आए और 381 मरीज ठीक हुए. पिछले 24 घंटे में एक मरीज की मौत हो गई.
बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच डब्ल्यूएचओ चीफ टेडरोस अदनहोम गेब्रेहेसुस ने इसे लेकर चिंता जताई है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 मामलों की ताजा लहरें दिखाती हैं कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है. कोरोना को लेकर एक मीडिया ब्रीफिंग में, डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि मुझे चिंता है कि कोविड -19 के मामले बढ़ रहे हैं.