ROBBERY CASE IN PREMNAGAR: प्रेमनगर में सस्ते डॉलर के लालच में लाखों की डकैती, तीन पुलिसकर्मियों समेत 9 आरोपी गिरफ्तार
ROBBERY CASE IN PREMNAGAR: प्रेमनगर में सस्ते में डॉलर दिलाने के नाम पर एक बड़े डकैती कांड का खुलासा हुआ है, जिसमें तीन पुलिसकर्मियों समेत कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पीड़ित के अनुसार, आरोपियों ने उसे सस्ते दर पर डॉलर उपलब्ध कराने का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया और जब वह सौदे के लिए पहुंचा, तो उससे लाखों रुपये छीन लिए गए। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से नकली डॉलर की गड्डियां भी बरामद की हैं।
ROBBERY CASE IN PREMNAGAR: प्रेमनगर में सस्ते डॉलर का लालच देकर ठगी और डकैती का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें तीन पुलिसकर्मियों समेत कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी लोगों को नकली डॉलर दिखाकर ठगते थे और जब पैसा उनके हाथ में आ जाता था, तो वे डरा-धमकाकर रकम छीन लेते थे। इस मामले में पुलिस ने अब तक 2 लाख 30 हजार रुपये की बरामदगी की है और 500 डॉलर जब्त किए हैं, जिनमें से केवल 4 नोट असली पाए गए हैं।
कैसे हुआ मामला उजागर?
2 फरवरी को ऋषिकेश निवासी यशपाल सिंह असवाल ने प्रेमनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। यशपाल, जो कि एक प्रॉपर्टी डीलर हैं, ने बताया कि कुछ समय पहले उनकी मुलाकात चमोली निवासी कुंदन नेगी से हुई थी। कुंदन ने उन्हें भरोसे में लेकर बताया कि उनके परिचित राजेश रावत, राजेश चौहान और राजकुमार चौहान के पास करीब 20,000 डॉलर हैं, जिन्हें वे कम कीमत में बदलवाना चाहते हैं। यह सुनकर यशपाल ने डॉलर खरीदने में दिलचस्पी दिखाई और सौदा 8 लाख रुपये में तय हुआ।
पढ़े: अरविंद पांडे ने फायरिंग को बताया शहीदों का अपमान, मार्टियर्स से मांगी माफी
31 जनवरी को कुंदन नेगी के कहने पर यशपाल 7.5 लाख रुपये की नकद राशि लेकर बालाजी मंदिर, झाझरा के पास पहुंचे। वहां उन्हें राजेश रावत, राजेश चौहान, राजकुमार चौहान और एक अन्य व्यक्ति हसीन उर्फ अन्ना मिला। बातचीत के दौरान अचानक दो अन्य लोग वहां आ गए, जिन्होंने खुद को पुलिसकर्मी बताया। इनमें से एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में था और दूसरा सादे कपड़ों में।
डकैती की वारदात
फर्जी पुलिसकर्मियों ने यशपाल को धमकाना शुरू कर दिया और आरोप लगाया कि वह अवैध लेन-देन कर रहे हैं। उन्होंने गाली-गलौज और मारपीट करते हुए यशपाल का बैग छीन लिया, जिसमें 7.5 लाख रुपये थे। हालांकि, जाते-जाते उन्होंने यशपाल को ढाई लाख रुपये लौटा दिए और उसे वहां से भगा दिया।
घटना के बाद यशपाल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
पढ़े: खटीमा में शारदा सागर डैम का जलस्तर बढ़ने से गांवों में घुसा पानी, किसानों की फसलें जलमग्न
कैसे पकड़े गए आरोपी?
एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि वारदात के बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और एक विशेष टीम बनाकर जांच शुरू की। सबसे पहले तीन पुलिसकर्मियों समेत कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद मुख्य मास्टरमाइंड को रुड़की से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से नकली डॉलर की दो गड्डियां बरामद हुईं। वे असली डॉलर दिखाकर लोगों को अपने जाल में फंसाते थे और फिर उनसे रुपये ऐंठ लेते थे।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
थाना प्रेमनगर प्रभारी गिरीश नेगी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं:
- अब्दुल रहमान (IRB-II झाझरा, प्रेमनगर, देहरादून)
- सालम (IRB-II झाझरा, प्रेमनगर, देहरादून)
- इकरार (थाना प्रेमनगर, देहरादून)
- राजकुमार
- राजेश रावत
- कुंदन सिंह नेगी
- राजेश कुमार चौहान
- हसीन उर्फ अन्ना
- एक अन्य व्यक्ति
इनके पास से दो लाख तीस हजार रुपये नकद और 500 डॉलर बरामद किए गए हैं।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
कैसे करते थे ठगी?
एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि आरोपी पहले असली डॉलर दिखाकर भरोसा जीतते थे। जैसे ही कोई ग्राहक उनके जाल में फंसता, वे सौदे की रकम लेने के बहाने उसे एकांत स्थान पर बुलाते और वहां अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर डरा-धमकाकर रुपये छीन लेते। अगर कोई विरोध करता, तो वे खुद को पुलिसकर्मी बताकर उसे डराने की कोशिश करते।
पुलिस की आगे की कार्रवाई
इस मामले में पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि कहीं आरोपियों ने इसी तरह और लोगों को तो नहीं ठगा। गिरफ्तार पुलिसकर्मियों की संलिप्तता की भी गहन जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या वे किसी अन्य आपराधिक गतिविधि में भी शामिल थे।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live