Madhya Pradesh Plane Crash: शिवपुरी में वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित
मध्य प्रदेश में वायुसेना का लड़ाकू विमान खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार दोनों पायलट पूरी तरह सुरक्षित हैं। हादसा नरवर तहसील के डबरासनी गांव में हुआ। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
Madhya Pradesh Plane Crash: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में वायुसेना का एक लड़ाकू विमान खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और जलकर राख हो गया। हालांकि, लड़ाकू विमान में सवार दोनों पायलट पूरी तरह सुरक्षित हैं। विमान दुर्घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। यह हादसा नरवर तहसील के डबरासनी गांव में हुआ। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए घरों को बचा लिया। इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
पढ़े : क्या है यह और इससे किस प्रकार की मिलेगी करदाताओं को मदद?
पिछले महीने की 5 तारीख को गुजरात के पोरबंदर में नियमित प्रशिक्षण के दौरान भारतीय तटरक्षक बल का एक एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। दुर्घटना के समय हेलीकॉप्टर में दो पायलट और 3 अन्य क्रू मेंबर सवार थे, जिनमें से 3 शहीद हो गए। यह दुर्घटना दोपहर करीब 12:10 बजे पोरबंदर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हुई।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
4 नवंबर 2024 को आगरा में हुआ था हादसा
इससे पहले 4 नवंबर 2024 को यूपी के आगरा में एक मिग-29 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। यह हादसा कागारौल क्षेत्र के सोंगा गांव के पास हुआ था। यहां वायुसेना का मिग-29 विमान रूटीन ट्रेनिंग के दौरान तकनीकी खराबी के कारण क्रैश हो गया था। पायलट ने समय रहते विमान से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई थी।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
31 अगस्त 2024 को उत्तराखंड में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था
इसके साथ ही 31 अगस्त 2024 को उत्तराखंड के केदारनाथ में एक निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हेलीकॉप्टर को मरम्मत के लिए वायुसेना के विमान की मदद से गौचर हेलीपैड ले जाया जा रहा था। इसी दौरान थारू कैंप के पास यह नदी में गिर गया। गनीमत रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई। इसके अलावा मई 2024 में राजस्थान के जैसलमेर में ‘भारत शक्ति-2024’ युद्ध अभ्यास के दौरान सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV