UP Bijnor News: शिवरात्रि कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने हेतू गोष्ठी का आयोजन
जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में महाशिवरात्रि कावड़ यात्रा को सकुशल एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने के दृष्टिगत बरकातपुर शुगर मिल स्थित सभागार में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड राज्य के सीमावर्ती जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समन्वय गोष्ठी का आयोजन हुआ।
UP Bijnor News: जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में महाशिवरात्रि कावड़ यात्रा को सकुशल एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने के दृष्टिगत बरकातपुर शुगर मिल स्थित सभागार में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड राज्य के सीमावर्ती जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समन्वय गोष्ठी का आयोजन हुआ।
पढ़ें : केजरीवाल के साथ AAP नेताओं की बैठक खत्म, बैठक के बाद सीएम भगवंत मान का बड़ा बयान!
जिलाधिकारी श्रीमती कौर ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्यों के सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों के साथ की जानी वाली यह बैठक बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने उपस्थित दोनों राज्यों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कावड़ यात्रा को सुव्यवस्थित और निर्वाध रूप से संपन्न करने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं तथा रूट डायवर्जन,बैरियर तथा अन्य आवश्यक सूचनाओं को उस पर अपलोड करें ताकि सभी अधिकारी एक दूसरे से संपर्क में रह सकें और जरूरत पड़ने पर एक दूसरे के साथ संपर्क एवं समन्वय बनाए रखें। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि कावड़ यात्रा एवं महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए यदि उनके पास कोई सुझाव हों तो प्रस्तुत कर सकते हैं।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
उन्होंने कानून एवं शांति व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि सोशल मीडिया तथा अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर विशेष रूप से सतत निगरानी रखी जाए।और शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाली किसी भी कृत्य पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लाएं।उन्होंने उत्तराखंड के पुलिस अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि बिजनौर से लेकर सीमावर्ती क्षेत्र में पाए जाने वाले ऐसे अपराधी जो उत्तराखंड में प्रवेश करते रहते हैं,उन पर भी कड़ी निगरानी रखी जाए ताकि वह कोई भी अपराधी के कार्य न कर सकें।
पढ़ें : IPS अफसरों को CM योगी की फटकार,बोले- सस्पेंशन की कार्रवाई तो बनती है
उन्होंने सभी अधिकारियों को संज्ञानित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कावड़ यात्रा को सकुशल और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न करने के लिए पूर्व में ही सभी तैयारियां की जा चुकी हैं।उन्होंने बताया कि सड़क मार्गों की समुचित मरम्मत,प्रकाश व्यवस्था,सफाई व्यवस्था पेयजल और मोबाइल टॉयलेट्स की उपलब्धता के साथ ही एम्बुलेंस एवं चिकित्सकों की टीमों को मुख्य थानों एवं स्थानों पर तैनात किया गया है।उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बैठक की कार्यवाही से अपने-अपने ज़िलों के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को संज्ञानित करना सुनिश्चित करें।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि आगामी 16 फरवरी को कावड़ यात्रा के दृष्टिगत रूट डायवर्जन किया जाएगा और बिजनौर से कोई भी भारी वाहन पास नही होगा। उन्होंने बताया कि हरिद्वार से मुरादाबाद अथवा मुरादाबाद से हरिद्वार जाने वाले कोई भी भारी वाहन बिजनौर में प्रवेश नहीं करेगा उसके लिए वाया हापुड़ -मेरठ- मुजफ्फरनगर वाया जाना होगा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कावड़ यात्रा से गुजरने वाले सभी बैरियरों एवं मुख्य स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किये जाए और उनकी सतत निगरानी भी रखी जाए।गोष्ठी का संचालन अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजीव बाजपेई द्वारा किया गया।इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रामार्ज, उप जिलाधिकारी बिजनौर,नजीबाबाद, धामपुर, नगीना सहित कोटद्वार,हरिद्वार,उधम सिंह नगर,मेरठ, मुजफ्फरनगर,अमरोहा, मुरादाबाद जिलों के वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV