Pakistan Train Hijack News: पाकिस्तान में अपहृत ट्रेन से 104 बंधकों को बचाया गया, 16 BLA लड़ाके मारे गए
बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तान की जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर यात्रियों को बंधक बना लिया। पाकिस्तानी सेना ने कार्रवाई करते हुए 104 बंधकों को छुड़ा लिया। इस दौरान हुई गोलीबारी में कई सैनिक और BLA के लड़ाके मारे गए। यह हमला BLA द्वारा पाकिस्तान पर अब तक का सबसे बड़ा हमला है।
Pakistan Train Hijack News: बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तान पर सबसे बड़ा हाईजैक हमला किया है। ट्रेन में यात्रा कर रहे 140 पाकिस्तानी सैनिकों को बंधक बना लिया गया है। अब तक बलूच विद्रोहियों ने दावा किया है कि 30 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। इस बीच, पाकिस्तानी सेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 104 बंधकों को छुड़ा लिया है और बचाव अभियान जारी है। BLA और सेना के बीच गोलीबारी जारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षा बलों ने बीएलए द्वारा बंधक बनाए गए 104 लोगों को बचा लिया है। बचाए गए लोगों में 58 पुरुष, 31 महिलाएं और 15 बच्चे शामिल हैं। साथ ही, बाकी यात्रियों को सुरक्षित बचाने के लिए सुरक्षाकर्मी लगातार बचाव अभियान में लगे हुए हैं। सेना की अब तक की कार्रवाई में 23 बीएलए लड़ाके मारे गए हैं, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षा बलों की कार्रवाई के चलते आतंकी छोटे-छोटे समूहों में बंट गए हैं। घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अतिरिक्त सुरक्षा बलों को इलाके में भेजकर मोर्चे पर तैनात किया गया है।
ट्रेन में कौन-कौन था सवार?
दरअसल, कल जाफर एक्सप्रेस पाकिस्तान के क्वेटा से पेशावर के लिए रवाना हुई थी और जैसे ही यह बोलन पहुंची, BLA के लड़ाकों ने ट्रेन पर हमला कर दिया। बोलन के पास लड़ाकों ने ट्रेन को हाईजैक कर लिया। ट्रेन में 450 से ज्यादा यात्री सवार थे। इसमें पाकिस्तानी सेना के 140 जवानों को बंधक बना लिया गया था। पाकिस्तान ने हवाई हमले की तैयारी कर ली थी, लेकिन बलूच लड़ाकों ने धमकी दी थी कि अगर हवाई हमला हुआ तो सभी 140 जवान मारे जाएंगे। यह हमला बलूच अलगाववादियों द्वारा पाकिस्तानी सेना पर अब तक के सबसे बड़े हमलों में से एक है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
रेलवे ट्रैक उड़ाकर जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को रोका गया। इसके बाद ट्रेन को सुरंग में ले जाया गया। ट्रेन में पाकिस्तानी सेना, पुलिस, आतंकवाद निरोधक बल (एटीएफ) और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के सक्रिय जवान सवार थे। ये सभी छुट्टी पर पंजाब जा रहे थे। बलूच लड़ाकों ने इन्हें निशाना बनाकर हमला किया। बीएलए की आत्मघाती इकाई मजीद ब्रिगेड ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। बलूच लड़ाके सालों से अलग बलूचिस्तान देश की मांग कर रहे हैं और इस हमले की योजना पहले से ही बनाई जा रही थी।
पाकिस्तानी सेना के खिलाफ विद्रोही संगठन हो रहे एकजुट
कुछ दिन पहले ही बलूच समूहों ने पाकिस्तान और चीन के खिलाफ नए हमले का ऐलान किया था। बलूच लड़ाकों ने हाल ही में सिंधी अलगाववादी समूहों के साथ सैन्य अभ्यास खत्म किया है। अब विद्रोही संगठन पाकिस्तानी सेना के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं। सिंधी और बलूच संगठनों के एक साथ आने से पाकिस्तान में CPEC परियोजनाओं के लिए बड़ा खतरा पैदा हो गया है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
पिछले महीने BRAS यानी बलूच राजी अजोई संगर की बैठक हुई थी। इस बैठक में बलूच लिबरेशन आर्मी, बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट, बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स, सिंधी लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन, सिंधुदेश रिवोल्यूशनरी आर्मी के कमांडर शामिल हुए थे। इस बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ बड़े ऑपरेशन का प्रस्ताव रखा गया था। बैठक के कुछ दिन बाद ही पाकिस्तान में ट्रेन को हाईजैक करके शाहबाज सरकार को मुश्किल में डाल दिया गया था।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV