ब्यूटी विद ब्रेन IAS स्मिता सभरवाल ने IPS से की थी शादी

UPSC में 4th रैंक लाकर रचा दिया था इतिहास

आईएएस स्मिता सभरवाल भारत की सबसे कम उम्र की पहली महिला IAS अफसर हैं

महज 23 साल की उम्र में यूपीएससी परीक्षा में चौथी रैंक हासिल कर देश को चौंकाने वाली स्मिता सभरवाल तेलंगाना कैडर की तेजतर्रार आईएएस अधिकारी हैं

IAS स्मिता सभरवाल साल 2000 में अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) पास करने वाली सबसे कम उम्र की उम्मीदवार बनी थीं

आईएएस स्मिता सभरवाल की गिनती देश की सबसे मशहूर और खूबसूरत आईएएस ऑफिसर्स में की जाती है।

आईएएस अधिकारी स्मिता सभरवाल सोशल मीडिया की एक सेंसेशन भी हैं। ट्विटर पर उनके 4 लाख से ज्यादा और इंस्टाग्राम पर 7 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।