IAS Pari Bishnoi बनीं मां, IAS परी बिश्‍नोई के घर गूंजीं किलकारियां

जानें कौन हैं IAS Pari Bishnoi ?

परी बिश्नोई, राजस्थान के बीकानेर से हैं, वह अपने समाज की पहली महिला आईएएस ऑफिसर हैं

उन्होंने साल 2019 में यूपीएससी (UPSC) परीक्षा क्लियर की और 24 साल की आयू में आईएएस (IAS) बनकर एक बड़ी महारत हांसिल की है

IAS परी बिश्नोई अपने तीसरे प्रयास में ऑल इंडिया 30वीं रैंक हासिल की थी

IAS Pari Bishnoi बनीं मां, IAS परी बिश्‍नोई के घर गूंजीं किलकारियां