Latest Entertainment News: इमरान हाशमी की ‘ग्राउंड जीरो’ की रिलीज डेट घोषित, सलमान खान की ‘सिकंदर’ के साथ सिनेमाघरों में मचाएगी धूम
बॉलीवुड के दमदार एक्टर इमरान हाशमी अपना जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर के जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले ही मेकर्स ने उनके फैंस को सरप्राइज दिया है। उनकी अपकमिंग फिल्म 'ग्राउंड जीरो' का टीजर रिलीज करने का ऐलान कर दिया है। खास बात ये है कि ये टीजर इसी हफ्ते आएगा और सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म 'सिकंद'र के साथ थिएटर्स में अटैच होगा
Latest Entertainment News: इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अभियान से प्रेरित है और इसका टीजर 30 मार्च को रिलीज होने वाली सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ के साथ जारी किया जाएगा।
इमरान हाशमी (emraan hashmi) की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक अभियान से प्रेरित है और इसका टीजर 30 मार्च को रिलीज होने वाली सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ के साथ जारी किया जाएगा।
विक्की कौशल की फिल्म बनी 2025 की सबसे बड़ी हिट, कमाए 775 करोड़ से ज्यादा
फिल्म की कहानी बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट के रूप में हाशमी के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है जो दो साल तक एक बड़े राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे की जांच का नेतृत्व करता है। फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ में देश की रक्षा करने वालों के साहस, बलिदान और अनदेखे संघर्षों को दर्शाया गया है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
इस फिल्म का निर्देशन तेजस देवस्कर ने किया है और इसे एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV