IPL 2025 SPORT NEWS : कभी दो वक्त की रोटी के लिये थे मोहताज, लेकिन नहीं छोड़ा क्रिकेट का साथ बड़े मंच पर किया प्रदर्शन तो पूरी दुनिया में होने लगी चर्चा कौन हैं आशुतोष शर्मा ?
जिन्होंने दिल्ली के लिये लगा दी जान की बाजी और लखनऊ के जबड़े से छीन लिया मैच.और चौकों के बंवड़र से लखनऊ के गेंदबाजों का बना मजाक.आशूतोष शर्मा की ये कहानी आपकों अंदर तक हिला देगी.बहुत मुश्किल में गुजरी जिंदगी फिर भी नहीं मानी हार.10 साल की उम्र में क्यों छोड़ना पड़ गया था घर.
IPL2025 Ashutosh Sharma: सिर्फ सपनों से नहीं मिलती मंजिल, हौसले जिनके बुलंद हों, वही इतिहास रचते हैं.आशूतोष शर्मा को इस बार खरीदने के लिये ज्यादा टीमें तैयार नहीं थी पिछली बार पंजाब के लिये उन्होंने जो कमाल किया था वो आखिर कौन भूल सकता है.यहीं वजह रही कि दिल्ली ने आशुतोष शर्मा के ऊपर दांव लगाया और,अपनी टीम में उन्हे शामिल कर लिया लेकिन लखनऊ के सामने उन्हें टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया.इंपेक्ट प्लेयर के तौर पर खेलने के मौका उनके सामने था. गाउट में बैठनकर आसूतोष शर्मा य़ही सोच रहे थे कि,आज अगर मौका मिल जायेगा तो मैं दिल्ली को जीताकर ही मैदान से वापस आउंगा.इससे पहले उन्होंने पंजाब के खिलाफ ऐसे ही पारी शंशाक सिंह के साथ खेली थी.और अपनी टीम को मैच जिताया था.वहीं जोश और वहीं जज्बा लेकर आशुतोष शर्मा एक बार फिर मैदान पर आते हैं .और ऐसी तबाही मचाते हैं कि लखनऊ के गेंदबाजों के पसीने छूट जाते हैं.शानदार बल्लेबाजी करते हुए आशूतोष 66 रन की नाबाद पारी खेलते हैं. उनके बल्ले से पांच चौके और पांच छक्के निकलते हैं.और आखिर में नाबाद रहकर वो दिल्ली को याद दिलाते हैं.दिल्ली एक विकेट से हारे हुए मुकाबले को जीत जाती है.इसके बाद चारो और आशुतोष शर्मा की चर्चा होने लगती है.
कौन हैं आशूतोष शर्मा और कैसे उन्होंने क्रिकेट की बुलंदियों को छुआ है ?
भारतीय लीग में यहां तक का सफर कैसे तय किया है उसकी कहानी बहुत दिलचस्प है .जिसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए आशूतोष ने एक बार इस बात का खुलासा किया था कि, एक समय उन्होंने खुद खाना बनाया और खुद कपड़े धोये.लेकिन क्रिकेट के प्रति उनकी लगन बहुत ज्यादा थी.लाख काम होता था मगर बावजूद इसके भी क्रिकेट खेलते थे.उनका सपना था कि भारतीय लीग में खेलें.घरेलू क्रिकेट में मेहनत की और इस मुकाम तक का सफर तय किया.आप जानकर हैरान हो जायेंगे मगर सच यही कि,आशूतोष शर्मा बेहद खतरनाक बल्लेबाज हैं.इसकी गवाही उन्होंने 2023 में ही दे डाली थी… बात 2023 की है जब शैय्यद मुस्ताक अली ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सिर्फ 11 गेंदो में अदशतक जड़कर इतिहास रच दिया थी.वो टी-20 क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज अर्दधशतक था.
READ ALSO: श्रेयस अय्यर की कप्तानी पारी, पंजाब किंग्स पड़ी गुजरात टाइटंस पर भारी!
आशुतोष नें युवराज सिंह के 12 गेंदों के रिकार्ड को तोड़ा था.मतलब उस कहावत को पूरा किया थी कि, पूत के पांव पालने में दिख जाया करते हैं.उन्होंने 2023 में ही अपने आप को साबित कर दिया था.आशूतोष की सबसे खास बात रही कि वो मुश्किल परिस्तिथियों में बेहतरीन पर्दर्शन करते हैं.ये क्षमता बहुत कम खिलाडियों में होती है..लेकिन आशूतोष में है.ये क्षमता उनके अंदर ऐसे ही नहीं आई.उनका जीवन संघर्षों से भरा रहा..मध्य प्रदेश के रतलाम में जन्में आशूतोष का बचपन इतना आसान नहीं था.10 साल की उम्र में उन्होंने घर छोड़ दिया और. इंदौर में क्रिकेट के लिये संघर्ष शुरू किया.उनके पास पैसों की कमी थी.जिसके चलते वो दोपहर का खाना जुटाने के लिये. स्थानीय मैचों में निर्णायक भुमिका निभाते थे.
मध्यप्रदेश टीम में लगातार मौके न मिलने बाद आशूतोष ने .रेलवे तरफ से खेलना शुरू किया.वहां परीक्षकों और चैयनकर्ताओं के भरोसे ने उनके कैरियर को नई दिशा दी.इसके बाद उनका किस्मत 2024 में चमक गई.गुजरात के सामने उन्होंने पंजाब के सामने पदार्पण किया था.जहां उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सबका ध्यान खिंचा.2025 की नीलामी में दिल्ली ने उन्हें 3 करोड़ 80 लाख में खरीदा.जो उनके मूल मूल्य 20 लाख से कहीं ज्यादा था.आशूतोष अपने स्थानीय क्रिकेटर नमन ओझा और सूर्य कुमार यादव को अपना आर्दश मानते हैं..उनके आक्रमक बल्लेबाजी से सूर्यकुमार यादव की झलक दिखाती है लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में आशूतोष ने 31 गेंदो पर नाबाद 66 रण बनाएं..अब आशूतोष चारों तरफ तारीफ हो रही है.और हर कोई कह रहा है कि, इस जंबाज खिलाड़ी को कभी न कभी तो भारतीय टीम में मौका मिलेगा.आशूतोष की बल्लेबाजी आपको कैसी लगी.हमें कॉमेट बॉक्स में जरूर बताएं।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV