Live UpdatePhotoTo The Pointट्रेंडिंगनजरियान्यूज़बड़ी खबरभौकाल हैराजनीतिराज्य-शहरहाल ही में

Congress Meeting News Live: क्या मुस्लिम वोट-बैंक लुभाने के लिये है  कांग्रेस का गुजरात में अधिवेशन, OBC नेताओं पर कांग्रेस की खुली पोल ?

मोदी सरकार को घेरने के लिए राहुल गांधी, दिल्ली से लेकर बिहार तक मुसलमानों को सड़क पर लाने की तैयारी पहले से कर रहे हालंकी, कांग्रेस अधिवेशन की बैठक के दौरान ओबीसी का मुद्दा भी आता है.जिसमें राहुल गांधी कहते हैं हम ब्राह्मण दलित में उलझे रहे.और हमसे पिछड़ा वर्ग दूर हो गया.हमें पार्टी में पिछड़े नेताओं को बढ़ाना होगा.

Congress meeting in gujrat : कहते हैं अगर आप किसी की तरफ एक अंगुली दिखाएंगे तो.बाकी की चार उंगली आपकी तरफ उठती हैं.राहुल गांधी देश भर में घूम-घूम कर दवा करते हैं.राहुल संसद के भीतर ये सवाल पूछा कि कितने ओबीसी अधिकारी अभी भी सचिव हैं.ओबीसी की बात करते-करते देश को जाति की जंजाल में फंसाना कांग्रेस का प्रमुख एजेंडा बन गया.वक्फ बोर्ड कानून के दौरान कांग्रेस ने दोनों सदनों में बिल के खिलाफ वोट किया.जिसका साफ संकेत था कांग्रेस तय कर चुकी है उसे मुसलमानों का ही वोट चाहिए.गुजरात में सीडब्ल्यूसी यानि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के दौरान काई चौका देने वाले ऐलान होते हैं.आपको एक एक बात सुनावते फिर आप तय कीजिए राहुल गांधी का कहना क्या चाहते हैं.

राहुल गांधी की बैठक के दौरान कहते हैं कांग्रेस जब अल्पसंख्य को खास मुसलमानों की बात करती तो उसकी आलोचना होती.लेकिन इसे डराने की जरूरत नहीं पार्टी को ऐसे मुद्दे उठाना चाहिए बिना झिझक अपनी बात रखनी चाहिए.हमे देश के मुसलमानों का मुद्दा उठाना होगा हमें डरने की जरूरत नहीं.यानी वाक्फबोर्ड के बाद कांग्रेस कोई बड़ा विरोध प्रदर्शन खड़ा कर सकती है.जिसकी चिंगारी बंगाली की मुर्शिदाबाद से सामने आ चुकी है.

Read more: Gujarat Politics: कांग्रेस के लिए विचारधारात्मक युद्धभूमि क्यों बना यह राज्य

मोदी सरकार को घेरने के लिए राहुल गांधी, दिल्ली से लेकर बिहार तक मुसलमानों को सड़क पर लाने की तैयारी पहले से कर रहे हालंकी, कांग्रेस अधिवेशन की बैठक के दौरान ओबीसी का मुद्दा भी आता है.जिसमें राहुल गांधी कहते हैं हम ब्राह्मण दलित में उलझे रहे.और हमसे पिछड़ा वर्ग दूर हो गया.हमें पार्टी में पिछड़े नेताओं को बढ़ाना होगा.हमें खुलकर मुसलमानों की बात करनी होगी.मोदी सरकार के खिलाफ की.आवाज़ बुलंद करनी होगी

गुजरात में अगले साल चुनाव बीजेपी पिछले पच्चिस सालों से गुजरात की सत्ता पर काबिज है.राहुल गांधी के नेतृत्व वाली पार्टी तीन बार लोकसभा चुनाव और.कई बार विधानसभा का चुनाव हार गई. लेकिन सवाल उठाता है कि जब देश का मूड अलग है.तब, राहुल गांधी, खुलकर मुसलमानों की बात क्यों करते है.क्या उन्हें हिंदू वोटर्स की चिंता नहीं.कांग्रेस, देशभर के मुसलमानों का वोट एकजुट करके खुद लेना चाहता है.पिछड़ा और जाति का प्लान बी कहा जा रहा है.. देश में ज्यादा लोकसभा की सिटें ऐसी है.जहां मुसलमान फैसला करता है बिहार गुजरात में भी यही हाल है.बिहार में भी पचास सीटो पर मुसलमानों का वोट मायने रखता है.इसलिये राहुल अब खुलकर आने को तैयार है.वक्फ बोर्ड के बाद मुसलमानों की संवेदना जुटाकर, बिहार और गुजरात में चुनाव जीतने का ख्वाब पाल रहे हैं

read more: MP News Update: शिवराज सिंह की बहू की राजनीति में ‘एंट्री’! विपक्ष के लिए बजी खतरे की घंटी! तालियों से हुआ जोरदार स्वागत

आचार्य.प्रमोद कृष्णम कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे लेकिन वो राहुल गांधी को हिंदू नहीं मानते वो काई मंचों पर कह चुके हैं कि राहुल हिंदू नहीं.राहुल गांधी के जनेऊ पहलने पर भी वो तंज कसते रहे.देश में अब राजनीतिक पार्टियों के पास दो अलग-अलग रास्ते हैं.एक रास्ता बीजेपी का है जहां वो राष्ट्र के साथ हिंदुत्व का मुद्दा पकड़कर चल रही है तो.कांग्रेस का रास्ता एक दम अलग है.कांग्रेस मुसलमानों के साथ कुछ दलितों और पिछड़ों को लुभाने की कोशिश में है.

Political News: Find Today’s Latest News on PoliticsPolitical Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरे from India and around the World on News watch india.

एक वक्त था जब कांग्रेस पार्टी को ब्रहमणों का वोट भी मिलाता था लेकिन.मौजुदा समय की कहानी बदल गई है.आज गांधी परिवार को ब्रह्मणो ठाकुरों पिछड़ा या दलित से ज्यादा मुसलमानों के वोट की चिंता है.ये सच बहुत हैरान करता है कि राहुल और कांग्रेस जातिगत आंदोलन के नाम पर देश को बंटाने की कोशिश तो कर रही है लेकिन उन्हें चाहिए मुसलमान का वोट सीएम योगी ने नारा दिया.दिया जो बंटेंगे तो काटेंगे.इस एक नारे से कांग्रेस और गांधी परिवार का जाति कार्ड फेल हो गया.जिसके बाद मजबूरी में ही सही पर कांग्रेस का अब असली रूप आपके सामने है जहां गांधी परिवार को भाईजान पसंद है.जिसका एलान गुजरात के अहमदाबाद में हुई बैठक से हो गया.

Follow Usहिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Written by ।Pramod Sharma। EDITORIAL DESK

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button