Building Collapsed in Mustafabad: दिल्ली के मुस्तफाबाद में गिरी चार मंजिला इमारत, 4 लोगों की मौत
दिल्ली में इमारत गिरने की खबर मिलते ही डॉग स्क्वॉड, पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गईं। डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने बताया कि एनडीआरएफ, दिल्ली फायर ब्रिगेड लोगों को बचाने के लिए काम कर रही है। इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है।
Building Collapsed in Mustafabad: शनिवार, 19 अप्रैल की सुबह दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में एक चार मंजिला इमारत गिर गई। इमारत गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। हालांकि, अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। इमारत कैसे गिरी, इसके बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। उत्तर पूर्वी जिले के एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने बताया कि हादसा सुबह 3 बजे हुआ। इस दुर्घटना में 14 लोग घायल बताए जा रहे हैं और 4 लोगों की मौत हो गई है।
अभी भी फंसे हुए हैं लोग
डीसीपी संदीप लंबा ने बताया कि यह चार मंजिला इमारत थी, जिसका बचाव अभियान अभी भी जारी है। हालांकि, अभी भी 8-10 लोगों के फंसे होने की आशंका है। डिवीजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने बताया कि हमें सुबह एक मकान के ढहने की सूचना मिली। जब हम मौके पर पहुंचे तो पाया कि पूरी इमारत ढह गई थी और लोग मलबे में फंसे हुए थे।
#WATCH | Delhi: Sandeep Lamba, Additional DCP, North East District, says, " The incident took place at 3 am in the morning. 14 people were rescued, but four among them succumbed…it was a four-storey building…rescue operation is underway. 8-10 people are still feared trapped" https://t.co/lXyDvOqwSY pic.twitter.com/F1BTiUZYcp
— ANI (@ANI) April 19, 2025
दिल्ली में गिरी चार मंजिला इमारत
दरअसल, दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में दिल्ली के शक्ति विहार के मुस्तफाबाद इलाके में एक 4 मंजिला इमारत अचानक गिर गई। इमारत के मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। सूचना मिलते ही डॉग स्क्वॉड, पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गईं। डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने बताया कि एनडीआरएफ, दिल्ली फायर सर्विस लोगों को बचाने का काम कर रही है।
#WATCH | Delhi: Mustafabad building collapse caught on camera.
— ANI (@ANI) April 19, 2025
As per Delhi Police, "Among the 10 people who were taken out, 4 succumbed. Rescue operations still underway"
(Source – local resident) https://t.co/lXyDvOpZ3q pic.twitter.com/NlknYWODRR
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
दिल्ली में अचानक बदला मौसम
अधिकारियों ने जानकारी दी है कि दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में एक इमारत ढह गई और मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। बचाव अभियान जारी है। दिल्ली में शुक्रवार को मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला। शुक्रवार रात शहर के कई इलाकों में तेज बारिश और आंधी आई। पिछले हफ्ते भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। वह घटना मधु विहार थाने के पास हुई थी, जहां धूल भरी आंधी के दौरान एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिर गई थी। इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई और इसके अलावा 2 अन्य लोग घायल हो गए।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
ढह गई इमारत की दीवार
पुलिस की जानकारी के अनुसार यह दीवार निर्माणाधीन छह मंजिला इमारत की थी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पूर्व) विनीत कुमार ने बताया कि हमें शाम करीब सात बजे पीसीआर कॉल मिली। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि धूल भरी आंधी के दौरान निर्माणाधीन छह मंजिला इमारत की दीवार गिर गई है। एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV