Skin Care: डार्क सर्कल से लेकर ब्लैकहेड्स तक, कॉफी से पाएं स्किन की हर समस्या का हल!
कॉफी का नाम सुनते ही अक्सर दिमाग में ताजगी और एनर्जी का ख्याल आता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही कॉफी आपकी स्किन के लिए भी किसी जादुई उपाय से कम नहीं? गर्मियों के मौसम में जब ब्लैकहेड्स, डल स्किन और डार्क सर्कल जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं, तब कॉफी इन सभी स्किन प्रॉब्लम्स का नेचुरल सॉल्यूशन बन सकती है।
Skin Care: कॉफी का नाम सुनते ही अक्सर दिमाग में ताजगी और एनर्जी का ख्याल आता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही कॉफी आपकी स्किन के लिए भी किसी जादुई उपाय से कम नहीं? गर्मियों के मौसम में जब ब्लैकहेड्स, डल स्किन और डार्क सर्कल जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं, तब कॉफी इन सभी स्किन प्रॉब्लम्स का नेचुरल सॉल्यूशन बन सकती है।
कॉफी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और कैफीन स्किन की डीप क्लीनिंग करने के साथ-साथ ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर बनाते हैं। यह न केवल स्किन को एक्सफोलिएट करता है, बल्कि ग्लोइंग और सॉफ्ट टच भी देता है। आइए जानते हैं कॉफी से जुड़ी 3 आसान होम रेमेडीज़ जो आपकी स्किन की तीन बड़ी समस्याओं को दूर कर सकती हैं।
कैसे करें इस्तेमाल
चम्मच कॉफी पाउडर लें
उसमें 1 चम्मच शहद और चुटकीभर पिसी हुई हल्दी मिलाएं।
इस पेस्ट को आंखों के नीचे लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
फिर कॉटन बॉल को गुलाबजल में डुबोकर साफ कर लें।
इस नुस्खे को हफ्ते में 2-3 बार आज़माएं और डार्क सर्कल धीरे-धीरे हल्के होते नजर आएंगे।
ब्लैकहेड्स हटाने के लिए कॉफी स्क्रब
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking Health Update
कैसे बनाएं स्क्रब:
कॉफी पाउडर में थोड़ा सा नींबू का रस और शहद मिलाएं।
इस स्क्रब को नाक और चिन एरिया पर हल्के हाथों से 2-3 मिनट तक रगड़ें।
फिर गुनगुने पानी से धो लें।
यह स्क्रब पोर्स को साफ करने के साथ-साथ स्किन को स्मूद बनाता है।
डल और थकी हुई स्किन के लिए कॉफी फेसपैक
गर्मियों में स्किन का डल हो जाना आम बात है, ऐसे में कॉफी एक शानदार फेसपैक बन सकती है जो आपकी स्किन को रिफ्रेश कर देगी।
पढ़े :लौंग के अद्भुत लाभ और सही सेवन के फायदे
कैसे बनाएं फेसपैक
1चम्मच कॉफी पाउडर
1 चम्मच दही
थोड़ा सा शहद
इन तीनों को मिलाकर पूरे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। इससे चेहरे पर निखार आता है और स्किन सॉफ्ट बनती है।
क्यों फायदेमंद है कॉफी स्किन के लिए?
कॉफी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को डिटॉक्स करते हैं और कैफीन ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाकर चेहरे को नेचुरल ग्लो देता है। साथ ही कॉफी एक नैचुरल एक्सफोलिएटर की तरह काम करती है जो डेड स्किन सेल्स को हटाकर स्किन को क्लीन और ब्राइट बनाती है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV