Summer Special Trains: गर्मियों में यात्रियों को राहत, रेलवे ने किया कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान
रेलवे विभाग ने एक बड़ा फैसला लेते हुए गर्मियों की छुट्टियों के मद्देनज़र कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है।
Summer Special Trains: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बावजूद माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की आस्था डगमगाई नहीं है। भक्तों की भारी भीड़ के चलते जम्मू की ओर जाने वाली ट्रेनों में कन्फर्म टिकट मिलना बेहद मुश्किल हो गया है। यात्रियों की इस परेशानी को देखते हुए रेलवे विभाग (Summer Special Trains) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए गर्मियों की छुट्टियों के मद्देनज़र कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है।
नई दिल्ली समेत अन्य शहरों से विशेष ट्रेनें
रेलवे द्वारा घोषित इन स्पेशल ट्रेनों में से कुछ नई दिल्ली सहित अन्य प्रमुख शहरों से चलेंगी। खासकर माता वैष्णो देवी कटरा और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए सीधी कनेक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए नई ट्रेनें जोड़ी गई हैं। ये ट्रेनें कटरा से गुवाहाटी और जम्मू तवी से बनारस के लिए चलेंगी, जिससे उत्तर भारत से पूर्वोत्तर की यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
पढ़े : Punjab Mid-Day Meal: मिड-डे-मील में गुणवत्ता सुधार की दिशा में पंजाब सरकार का बड़ा कदम
कटरा-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन का टाइमटेबल
श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन (04606/04605)
प्रारंभ तिथि: 2 मई से 30 मई 2025
प्रत्येक शुक्रवार को कटरा से प्रस्थान
रूट: शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर), जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, जलंधर कैंट, अंबाला कैंट, सहारनपुर, लखनऊ, जौनपुर, बलिया, छपरा, बरौनी, खगड़िया, कटिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूचबिहार, कामाख्या होते हुए गुवाहाटी तक पहुंचेगी।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
गुवाहाटी से वापसी: Summer Special Trains
तिथि: 5 मई से 2 जुलाई 2025
प्रत्येक सोमवार को गुवाहाटी से रवाना होगी
जम्मू तवी-बनारस स्पेशल ट्रेन
जम्मू तवी-बनारस स्पेशल ट्रेन (04610/04609)
प्रारंभ तिथि: 8 मई से 10 जुलाई 2025
हर वीरवार को जम्मू तवी से प्रस्थान
बनारस से वापसी: 9 मई से 11 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार
यह ट्रेन कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे रास्ते में चढ़ने-उतरने वाले यात्रियों को सुविधा होगी।
यात्रियों के लिए बड़ी राहत
गर्मी की छुट्टियों में माता वैष्णो देवी के दर्शन के साथ-साथ पूर्वोत्तर की यात्रा करने वाले यात्रियों को इस विशेष सेवा से बड़ी राहत मिलने वाली है। रेलवे (Summer Special Trains) की इस पहल से भीड़ का दबाव कम होगा और ज्यादा से ज्यादा लोग आरामदायक यात्रा का लाभ उठा सकेंगे।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV