ये हैं भारत का सबसे खतरनाक जासूस

जब भी भारत के सबसे बहादुर जासूसों का नाम लिया जाता है, तो रविंद्र कौशिक का नाम सबसे ऊपर आता है।

उन्होंने ऐसा कारनामा कर दिखाया था, जिसे जानकर हर भारतीय गर्व से भर उठेगा।

रविंद्र कौशिक ने पाकिस्तान की सेना में ऊंचा पद हासिल कर, भारत के लिए बहुमूल्य खुफिया जानकारियां जुटाईं।

रविंद्र कौशिक का जन्म 11 अप्रैल 1952 को राजस्थान के श्रीगंगानगर में हुआ था। पढ़ाई के दिनों से ही वह रंगमंच से जुड़े थे।

उनकी एक्टिंग और हाव-भाव देखकर भारतीय खुफिया एजेंसी RAW (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने उन्हें अपने सीक्रेट मिशन के लिए चुना।