Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान में तानाशाही से बागी हुआ सिंध-बलूचिस्तान, पूर्व डीजीपी बोले- 4 टुकड़े होना तय
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद्य ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में तानाशाही चरम पर है, जनता इमरान खान की गिरफ्तारी और सेना के अत्याचारों से तंग आ चुकी है। सिंध, बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा जैसे प्रांतों में बगावत का माहौल है और सेना की पकड़ कमजोर हो चुकी है। वैद्य का कहना है कि पाकिस्तान के चार टुकड़े होना अब तय है और भारत के लिए यह POK को वापस लेने का सबसे उपयुक्त समय है।
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग तेज हो गई है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद्य ने पाकिस्तान की मौजूदा हालातों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत के लिए यह वक्त पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) पर दावा ठोकने का सबसे अनुकूल समय है। वैद्य ने दावा किया कि पाकिस्तान चार टुकड़ों में बंटने की ओर बढ़ रहा है और वहां की जनता अब सेना की तानाशाही से पूरी तरह तंग आ चुकी है।
पूर्व डीजीपी ने साफ कहा कि भारत की संसद ने PoK को वापस लेने का प्रस्ताव पहले ही पारित कर रखा है, और मौजूदा हालात इस दिशा में निर्णायक कदम उठाने का संकेत दे रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान की सेना अब खुद को देश में सुरक्षित नहीं मानती और कई इलाकों से सेना और पुलिस पीछे हट चुकी है।
और पढ़ें: Modi’s strong message: लो जी हो गया अंतिम फैसला, अब होगा युद्ध, मोदी ने बोल…
“PoK को वापस लेने का इससे अच्छा समय नहीं”
एसपी वैद्य ने कहा, ‘पीओके को वापस लेने का हमारी संसद का संकल्प भी है। आज जिस तरह पाकिस्तान में अंदर के हालात हैं, उससे साफ जाहिर होता है कि पाकिस्तान का टूटना तय है।’ उन्होंने बताया कि बलूचिस्तान, सिंध और खैबर पख्तूनख्वा जैसे क्षेत्रों में सेना की पकड़ खत्म हो चुकी है।
पाकिस्तान में सेना की हालत दयनीय
पूर्व डीजीपी के अनुसार, “पाकिस्तानी आर्मी की इतनी बुरी हालत है कि वो बलूचिस्तान में निकल ही नहीं सकते। खैबर पख्तूनख्वा के लगभग 60 प्रतिशत इलाके से पुलिस और आर्मी भाग गई है। ये बात खुद पाकिस्तान मान रहा है।”
और पढ़ें: Delhi School Fees: मनमाने ढंग से फीस बढ़ाई तो स्कूल हाथ से निकल सकता है……
“इमरान खान की गिरफ्तारी से जनता आक्रोशित”
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में तानाशाही अपने चरम पर है। “पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जेल में डाल दिया गया है। इस तरह की तानाशाही से वहां के लोग तंग आ गए हैं।” वैद्य ने बताया कि सिंध ने बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के साथ गठबंधन कर लिया है और यदि भारत के साथ युद्ध होता है, तो ये प्रांत अपनी आजादी की घोषणा कर देंगे।
“पाकिस्तान के 4 टुकड़े होना तय है”
एसपी वैद्य ने कहा, “पाकिस्तान का एक भी आर्मी चीफ अब पाकिस्तान में नहीं रहता। उनकी देश के प्रति कोई वफादारी नहीं है।” उन्होंने बताया कि एक लेटर पाकिस्तान में वायरल हो रहा है जिसमें कहा गया है-“आपकी लड़ाई हम क्यों लड़ें?” उन्होंने आगे जोड़ा, “पाकिस्तान के चार टुकड़े होना तय है।”
और पढ़ें: Ahemdabad Chandola Lake: चंदोला झील को बचाने के लिए तोड़े जा रहे हैं 3000 मकान,…
“पाकिस्तान को आर्मी चलाती है”
उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर बोल रहे हैं और प्रधानमंत्री चुपचाप सुन रहे हैं, उससे साफ है कि वहां पीएम के पास कोई शक्ति नहीं है। पाकिस्तान को आर्मी ही चला रही है।’
“भारत की आर्मी का करेंगे वेलकम”
पूर्व डीजीपी वैद्य ने दावा किया कि जिस दिन भारत की ओर से कार्रवाई होगी, पाकिस्तान के लोग भारतीय सेना का स्वागत करेंगे। “पाकिस्तानी आर्मी चीफ पिछले कई दिनों से कहीं नजर नहीं आ रहा। वह इतना डरा हुआ है कि सामने तक नहीं आ रहा।”
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV