अंजलि ने हरियाणा सिविल सर्विसेस में 5वीं रैंक हासिल की थी. इसी बीच यूपीएससी का रिजल्ट आया और इसमें 79 रैंक के साथ वह IAS बन गईं. UPSC 2022 परीक्षा में 287 मार्क्स के साथ मेडिकल साइंस में टॉप किया था. उन्होंने टोटल 1001 मार्क्स हासिल किए थे. यह उनका दूसरा अटेंप्ट था.