CRPF Jawan Munir Ahmed: मुनीर अहमद की पाकिस्तानी पत्नी मेनल खान का बयान आया सामने, किए कई खुलासे
पिछले साल मई में वीडियो कॉल के जरिए भारतीय नागरिक मुनीर अहमद से विवाह करने वाली पाकिस्तानी महिला मेनल खान को अब बड़ा झटका लगा है। हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता के चलते विदेश मंत्रालय ने मेनल खान का वीजा रद्द कर दिया है। इसके साथ ही सीआरपीएफ के कांस्टेबल मुनीर अहमद को सेवा से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है।
CRPF Jawan Munir Ahmed: पिछले साल मई में वीडियो कॉल के जरिए भारतीय नागरिक मुनीर अहमद से विवाह करने वाली पाकिस्तानी महिला मेनल खान को अब बड़ा झटका लगा है। हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता के चलते विदेश मंत्रालय ने मेनल खान का वीजा रद्द कर दिया है। इसके साथ ही सीआरपीएफ के कांस्टेबल मुनीर अहमद को सेवा से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है।
मुनीर अहमद पर गंभीर आरोप
सीआरपीएफ की 41 बटालियन में कार्यरत कांस्टेबल मुनीर अहमद ने अपने विभाग से मेनल खान से विवाह की जानकारी छिपाई थी। विभागीय जांच में यह पाया गया कि उन्होंने एक पाकिस्तानी नागरिक से शादी की बात न सिर्फ छुपाई बल्कि सुरक्षा नियमों का उल्लंघन भी किया। इस आधार पर उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।
पढ़ें: CRPF News: CRPF जवान की गुप्त शादी से मचा हड़कंप, क्या प्यार ने पार की देशभक्ति की हदें?
मेनल खान का वीजा रद्द
मेनल खान 15 दिनों के वीजा पर भारत आई थीं। लेकिन हाल ही में बढ़ते सुरक्षा संकट और खुफिया एजेंसियों की सतर्कता के चलते उनका वीजा रद्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि वह अभी भी भारत में हैं, लेकिन अब उनके भारत में रहने का कोई कानूनी आधार नहीं है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
मेनल खान की प्रतिक्रिया
हालांकि अब इस मामले पर मेनल खान ने मीडिया से बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा, वीडियो कॉल के जरिए भारतीय नागरिक मुनीर अहमद से उनका विवाह हुआ था। पहलगाम में जो हुआ उसमें हमारी कोई गलती नहीं है। 9 साल बाद उनका वीजा लगा और हमने सभी नियमों का पालन भी किया है। रोते हुए मेनल खान ने आगे कहा कि हमने इतने सालों तक इंतजार किया। फिर हमारी ऑनलाइन शादी हुई है और फिर हमें वीजा मिला। मुझे यहां आये हुए 2 महीने हुए है और अब ये हो गया।
CRPF कांस्टेबल मुनीर अहमद का झलका दर्द
CRPF कांस्टेबल मुनीर अहमद मुनीर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि “हमारे जवान शहीद होते हैं। एक फौजी होने के नाते मेरे अंदर कितना दर्द है। मैं भी पाकिस्तान पर प्रहार का समर्थन करता हूं। मुझे मौका मिले तो मैं भी एक्शन लूंगा।” मुनीर ने आगे कहा, “मेनल के बारे में आप सोच सकते हैं कि उसका हाल क्या होगा। वह वापस नहीं जाना चाहती है और उसने यहां तक कहा है कि मेरे पासपोर्ट पर ऐसी स्टांप लगाओ कि मैं जिंदगी भर पाकिस्तान जा सकूं लेकिन मुझे मेरे पति से अलग ना किया जाए।”
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV