Indian politics: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) देश की चुनावी प्रक्रिया में बदलाव लाना चाहते हैं। राठौड़ ने कहा कि अशोक गहलोत जैसे एक वरिष्ठ और तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके व्यक्ति को इस प्रकार के गैर-जिम्मेदाराना बयान नहीं देने चाहिए।
पढ़ें : राहुल गांधी की नागरिकता पर सस्पेंस बरकरार, आज केंद्र देगा जवाब
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई हत्याओं की कड़ी निंदा करते हुए राठौड़ ने कहा कि भाजपा और पूरी पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव पर उन्होंने स्पष्ट किया कि पहले बूथ, मंडल और जिला अध्यक्ष का चुनाव होता है, फिर प्रदेश अध्यक्ष चुना जाता है। उसके बाद नई कार्यकारिणी का गठन होता है। फिलहाल जो कार्यकारिणी है, वही काम करती रहेगी।
कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने x (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर एक ऐसा पोस्टर साझा किया था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिर धड़ से अलग दर्शाया गया था। राठौड़ ने कहा कि यह ‘सर तन से जुदा’ जैसी खतरनाक मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने प्रश्न किया कि कांग्रेस राजनीति को किस स्तर तक गिरा रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि आज नरेंद्र मोदी केवल भाजपा के ही नहीं, बल्कि संपूर्ण राष्ट्र के प्रधानमंत्री हैं।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
गुजरात में आयोजित होने वाले भाजपा के प्रशिक्षण शिविर के विषय में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इसमें सांसद, विधायक और अन्य प्रमुख नेता भाग लेंगे और विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा करेंगे।
पाकिस्तान से आए शरणार्थियों के मुद्दे पर राठौड़ ने कहा कि सरकार उन्हें आवास उपलब्ध कराएगी, क्योंकि पाकिस्तान में उनकी संपत्तियों पर अवैध कब्जा हो चुका है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार उनकी हर संभव सहायता करेगी।
इसके साथ ही, मदन राठौड़ ने केंद्र सरकार के एक महत्वपूर्ण निर्णय का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जातिगत जनगणना अत्यंत आवश्यक हो गई है। इससे देश और समाज की वास्तविक स्थिति सामने आएगी और यह ज्ञात हो सकेगा कि देश में बाहरी लोग कितने हैं। उन्होंने इस निर्णय को स्वागत योग्य बताते हुए कहा कि इससे समाज में रहने वाले सभी लोगों को न्याय मिलेगा।
उन्होंने आगे कहा कि जातिगत जनगणना से समाज में समानता स्थापित होगी और प्रत्येक वर्ग को समान अवसर प्राप्त होंगे। इसके साथ ही, यह गरीब और अमीर के बीच के अंतर को भी कम करेगा, जिससे सामाजिक संतुलन मजबूत होगा।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV