Patna-Sasaram Expressway: बिहार में बनने जा रहा है 120 KM लंबा एक्सप्रेसवे, इतने मिनट में पूरा होगा सफर
बिहार में 120 किलोमीटर लंबा पटना-सासाराम एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है, जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। यह पटना समेत दस शहरों को जोड़ेगा और यात्रा का समय आधा कर देगा। इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की लागत 3712.40 करोड़ रुपये है। इसके 2028 तक पूरा होने की उम्मीद है। इससे पटना और आसपास के शहरों, खासकर पटना एयरपोर्ट को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
Patna-Sasaram Expressway: बिहार में एक और एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है। इसकी लंबाई 120 किलोमीटर होगी और यह राजधानी पटना समेत राज्य के पांच जिलों को जोड़ेगा। इस एक्सप्रेसवे पर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ियां चलेंगी। यह पटना-सासाराम एक्सप्रेसवे होगा, जिसका शिलान्यास इसी महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। हालांकि, आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने इस एक्सप्रेसवे को इसी साल 29 मार्च को मंजूरी दी थी।
पढ़े : पटना के बीएन कॉलेज में बमबाजी, दो छात्र गुटों में झड़प, फिर पहुंची पुलिस
पटना-सासाराम एक्सप्रेसवे के निर्माण से 10 शहरों के लोगों का आवागमन बेहतर होगा। यह एक्सप्रेसवे पटना, भोजपुर, रोहतास, अरवल और सासाराम शहरों से होकर गुजरेगा। इसके निर्माण से यात्रा में लगने वाला समय कम हो जाएगा। यह एक्सप्रेसवे चार लेन का ग्रीनफील्ड होगा और इसकी लागत 3712.40 करोड़ रुपये बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि 30 मई को ही पीएम मोदी पटना-सासाराम एक्सप्रेसवे का शिलान्यास करेंगे।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
4 घंटे का सफर 2 घंटे में
पटना से सासाराम तक का सफर 4 घंटे में पूरा होता है। इस एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद यह सफर सिर्फ 2 घंटे का रह जाएगा। पटना-सासाराम एक्सप्रेसवे भोजपुर जिले के गड़हनी-पीरो, रोहतास जिले के बिक्रमगंज, कैमूर जिले के मोकर और सासाराम के सुअरा तक बनने जा रहा है। बताया जा रहा है कि सुअरा के पास इस एक्सप्रेसवे को नेशनल हाईवे-10 से जोड़ा जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से कई जगहों पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। पटना-सासाराम एक्सप्रेसवे अपने नजदीक स्थित करीब 10 शहरों के लोगों की एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी बेहतर करेगा।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
किसानों को मिलेगा मुआवजा
120 किलोमीटर लंबे पटना-सासाराम एक्सप्रेस-वे के निर्माण से लोग कम समय में बिना ट्रैफिक जाम के पटना और बिहटा एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे। एक्सप्रेस-वे के बनने से आसपास की जमीनों के रेट बढ़ जाएंगे। किसानों को उनकी जमीन का मुआवजा मिलेगा। इसके अलावा सासाराम के लोग महज 2 घंटे में राजधानी पटना पहुंच सकेंगे। उम्मीद है कि पटना-सासाराम एक्सप्रेस-वे साल 2028 में बनकर तैयार हो जाएगा। इसका इंतजार 30 मई का है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बिहार दौरे के दौरान पटना-सासाराम एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV