UP Hamirpur News: करंट की चपेट में आने से किसान हुई की मौत
A farmer died after being struck by electricity
UP Hamirpur News: यूपी के हमीरपुर जिले में आज सुबह पानी लगाते समय करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। घटना की जानकारी पड़ोसियों कि लगी जब तक वहां पहुँचते तब तक बिजली के तार की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक किसान के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के बरुआ गांव का है, जहां किसान विष्णु कुमार आज सुबह 4 बजे अपने खेतों में पानी लगाने गया था। तभी खेत में बिजली के तार की चपेट में आने से किसान को करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं पास में दूसरे किसानों ने विष्णु को खेत में पड़ा देखा तो इलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अचानक हुई घटना से किसान के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।