Aakash Anand National Co-ordinator: आकाश आनंद ‘तूफान’ बनकर BSP में लौटे, AMV NETWORK ने जो कहा वही हुआ!
Aakash Anand National Co-ordinator: लोकसभा चुनावों में बहुजन समाजवादी पार्टी की शर्मनाक हार के बाद कई तरह के सवाल खड़े होने लगे थे। आकाश आनंद को मायावती ने हटाया था…क्योंकि आकाश आनंद ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर प्रहार किया था। योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर पर सवाल खड़े किए थे। जिसको देखते हुए मायावती ने एक्शन लिया और आकाश आनंद को हटा दिया था।लेकिन अब आकाश की धमाकेदार वापसी हो चुकी है।
जी हां AMV Netwok की खबर पर मुहर लगी है।आकाश आनंद की बहुजन समाजवादी पार्टी में धमाकेदार वापसी हुई है….जिससे की कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। आकाश आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर पद वापस मिला है…साथ ही आकाश आनंद मायावती के उत्तराधिकारी भी बनाए गए हैं। अब ऐसे में देशभर में BSP को मजबूत करने आकाश आनंद निकलेंगे…बता दें कि यूपी के मामलों में फिलहाल आकाश का दखल कम रहेगा।
बहुजन समाजवादी पार्टी की बैठक में मायावती ने ऐलान किया। जिससे की कार्य़कर्ताओं में कहीं ना कहीं खुशी की लहर जरूर है। क्योंकि आकाश आनंद के पास वो काबिलियत है जिससे की पार्टी में एक बार फिर से दम बन सकता है। लोकसभा चुनाव में बीएसपी का सूपड़ा साफ हो गया था… जिसका नुकसान मुख्यतौर पर भारतीय जनता पार्टी को भुगतना पड़ा था। क्योंकि बीएसपी के वोटर्स ने समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन को वोट दिया था।