करियरट्रेंडिंग

NIRF रैंकिंग में दिल्ली यूनिवर्सिटी के 5 कॉलेज टॉप 10 की लिस्ट में शामिल

NIRF Best College 2023: NIRF रैंकिंग 2023 के मुताबिक, इस साल भी DU (Delhi university) के कुल 5 कॉलेज देश के टॉप 10 कॉलेजों की लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.

(The National Institutional Ranking Framework)नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क 2023 (NIRF 2023) की तरफ से 13 कैटेगरियों में अलग-अलग कॉलेज व यूनिवर्सिटी की रैंकिंग घोषित की गई है. घोषित की गई रैंकिंग के अनुसार DU के मिरांडा हाउस कॉलेज ने एक बार फिर से पूरे देश में टॉप कॉलेज की पोजिशन बरकरार रखी है.

वहीं (chennai) चेन्नई के प्रेसीडेंसी कॉलेज (Presidency College)ने अपनी तीसरी रैंक बरकरार रखी. लेकिन PSGR Krishnamal College for Women, कोयम्बटूर ने 2022 में अपने पिछले रैंक (6वें) से छलांग लगाते हुए इस साल 2023 में चौथा स्थान हासिल किया है.

DU के आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज Atma Ram Sanatan Dharma College ने इस साल NIRF रैंकिंग 2023 में छठा स्थान हासिल किया है. इसके बाद Loyola College ने 7वां स्थान हासिल किया है. (,Ramakrishna Mission Swami Vivekananda),राम कृष्ण मिशन विवेकानंद शताब्दी कॉलेज, कोलकाता ने 8वां स्थान हासिल किया है. जबकि DU के किरोड़ीमल कॉलेज( Kirori Mal College)और लेडी श्री राम कॉलेज ने संयुक्त रूप से 9वीं रैंक हासिल की है. बता दें DU के

कुल 5 कॉलेज देश के टॉप 10 कॉलेजों की लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.

NIRF रैंकिंग 2023 के मुताबिक ये हैं भारत के टॉप 10 कॉलेज

Rank 1 – मिरांडा हाउस कॉलेज,DU
Rank 2 – हिंदू कॉलेज, DU
Rank 3 – प्रेसीडेंसी कॉलेज, चेन्नई
Rank 4 – PSGR कृष्णमल कॉलेज फॉर वूमेन, कोयम्बटूर
Rank 5 – सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता
Rank 6 – आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, DU
Rank 7 – लोयोला कॉलेज, चेन्नई
Rank 8 – राम कृष्ण मिशन विवेकानंद शताब्दी कॉलेज(,Ramakrishna Mission Swami Vivekananda), कोलकाता
Rank 9 – किरोड़ीमल कॉलेज, DU
Rank 9 – (Lady Shri Ram College for Women )लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वूमेन, DU

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button