मेरठ: मुख्य अपर सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी, और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) देवेंद्र सिंह चौहान एक दिवसीय यात्रा पर मेरठ में पहुंचे। इन दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने यहां पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांवड़ की तैयारियों की समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होने नेशनल हाईवे-58 यानी दिल्ली- देहरादून सड़क मार्ग का भी निरीक्षण किया।
इससे पहले मुख्य अपर सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी और डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान ने औघड़नाथ मंदिर जाकर पूजा अर्चना की और उसके बाद उन्होने मेरठ कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इन दोनों आला अफसरों ने मेरठ मण्डल के अधिकारियो के साथ कमिश्नरी सभागार में कांवड़ की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक भी की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके बाद शासन के ये दोनों अधिकारी नेशनल हाईवे पर निरीक्षण के बाद परतापुर हवाई पट्टी पहुंचे और वहां से राजकीय विमान से लखनऊ के लिए वापस चले गये।