खेल खेल में

T20 world Cup 2024:  T20 विश्व कप के Super 8 मुकाबले में अफगानिस्तान ने भारत के आगे टेके घुटने

T20 world Cup 2024:  बारबाडोस की धीमी पिच पर 20 जून को हुए मुकाबले में टीम इंडिया (team india) के सामने अफगानी टीम नही टिक पाई. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 181 रन बनाए, जवाब में अफगानी टीम लक्ष्य से काफी पीछे रह गई। भारत ने 47 रनों से जीत अपने नाम की.

20 जून यानी गुरुवार को टी20 विश्व कप सुपर 8 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (suryakumar yadav)  के अर्धशतक और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की करियर की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारत ने 47 रन से जीत दर्ज की। बुमराह (7 रन पर 3 विकेट), अर्शदीप सिंह (36 रन पर 3 विकेट) और कुलदीप यादव (32 रन पर 2 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत के 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान (Team Afghanistan) की टीम 20 ओवर में 134 रन पर सिमट गई। रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja ) (20 रन पर 1 विकेट) और अक्षर पटेल (Axar Patel ) (15 रन पर एक विकेट) ने एक-एक विकेट चटकाया। अफगानिस्तान की ओर से अजमतुल्लाह ओमरजई (Azmatullah Omarzai) ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। उनके अलावा अफगानिस्तान (afghanistan ) का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया।

सूर्य कुमार यादव की 28 गेंदों पर 53 रन की पारी, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे, और हार्दिक पांड्या (32 रन, 24 गेंद, 3 चौके और 2 छक्के) के साथ पांचवें विकेट के लिए 37 गेंदों पर उनकी 60 रन की साझेदारी ने भारत को पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 181 रन बनाने में मदद की। ऋषभ पंत (20) और विराट कोहली (24) दोनों ने बहुमूल्य योगदान दिया। अफगानिस्तान की ओर से कप्तान राशिद खान ने 26 जबकि फजलहक फारूकी ने 33 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। हालांकि इस मैच में एक अजब-गजब रिकॉर्ड भी बना। आइये उसपर एक नजर डालते हैं।

T20 World cup में  बना अजब गजब रिकॉर्ड

दरअसल, अफगानिस्तान के सभी बल्लेबाज भारत के खिलाफ कैच आउट हुए। कोई भी बल्लेबाज एलबीडब्ल्यू या बोल्ड या रन आउट नहीं हुआ। ऐसा टी20 वर्ल्ड कप (world cup) के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार हुआ है। इससे पहले यही कारनामा 2022 में हुआ था। उस वक्त भी टीम अफगानिस्तान ही थी। 2022 में इससे पहले अफगानिस्तान के सभी बल्लेबाज इंग्लैंड (England)  के खिलाफ भी कैच आउट हो गए थे।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button