खेत-खलिहानट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर
दुनिया में बढ़ती कीमतों के बाद केंद्र सरकार ने लगाई गेहूं के निर्यात पर रोक
नई दिल्ली: सरकार ने शुक्रवार देर रात एक अधिसूचना जारी कर तत्काल प्रभाव से गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार ने इस अधिसूचना में कहा कि स्थानीय कीमतों पर लगाम लगाने के लिए ऐसा किया गया है। हालाकिं पहले जारी किए जा चुके लेटर ऑफ क्रेडिट के लिए गेहूं के निर्यात की मंजूरी रहेगी।
बता दें कि फरवरी के अंत में जब रूस-यूक्रेन युद्ध शुरु हुआ था, उसके बाद से ही वैश्विक खरीदार गेहूं की आपूर्ति के लिए भारत पहुंच रहे थे।
हाल ही में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने 15 अप्रैल को एक ट्वीट में कहा था कि भारतीय किसान दुनिया के पेट भर रहे हैं। मिस्र ने भारत से गेहूं के इम्पोर्ट को मंजूरी दे दी है। दुनिया में बढ़ती गेहूं मांग को देखते हुए वित्त वर्ष 2022-23 में निर्यात 100 लाख (10 मिलियन) टन पार कर जाएगा।