Air Pollution News:दिवाली से पहले नोएडा-गाजियाबाद समेत यूपी के कई जिलों में जहरीली हवा का कहर!
Air Pollution News: Before Diwali, poisonous air wreaks havoc in many districts of UP including Noida-Ghaziabad!
Air Pollution News: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हवा प्रदूषित हो चुकी है। नोएडा और गाजियाबाद में लोगों के गले में सूजन की समस्या बनी हुई है। वहीं, अन्य जिलों में भी हवा खराब हो गई है। एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) का स्तर लगातार बढ़ने से लोगों को सांस संबंधी दिक्कतें होने लगी हैं। धुंध और धुएं से लगातार लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं।
नोएडा, गाजियाबाद और कानपुर समेत कई शहरों में दिवाली से पहले ही हवा जहरीली हो गई है। लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। खांसी के मरीज बढ़ गए हैं। लोगों को गले में जलन हो रही है। नोएडा और गाजियाबाद में प्रदूषण का बुरा हाल हो गया है।
सोमवार को नोएडा के सेक्टर 116 में वायु प्रदूषण सबसे खराब रहा। सेक्टर 116 का AQI 262 था। लेकिन नोएडा के मुकाबले गाजियाबाद की वायु गुणवत्ता खराब है। गाजियाबाद के संजय नगर में AQI 272 रिकॉर्ड किया गया है। दोनों शहरों में AQI खराब श्रेणी में दर्ज हुआ है। कानपुर में AQI मध्यम श्रेणी में रहा है। यहां AQI 144 रिकॉर्ड किया गया है। लखनऊ में AQI 226 दर्ज किया गया। गोरखपुर में AQI 119, वाराणसी में AQI 89 रिकॉर्ड किया गया है।
शहर AQI
नोएडा 262
गाजियाबाद 272
कानपुर 144
लखनऊ 226
गोरखपुर 119
वाराणसी 89
ग्रेटर नोएडा में दिवाली से पहले ही आबोहवा खराब हो रही है। एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) का स्तर लगातार बढ़ने से लोगों को सांस संबंधी दिक्कतें होने लगी हैं। धुंध और धुएं से लगातार लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं। लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ने से सुबह और शाम के वक्त आसमान में धुंध की चादर सी छा जाती है। यह स्थिति तब है जब जिले में ग्रैप-1 लागू हो चुका है। निर्माण कार्य, धूल और धुएं के कारण प्रदूषण में कमी नहीं आ रही है।
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमेगा-1 निवासी ओमराय जाडा के अनुसार इस बार दिवाली से पहले ही हवा खतरनाक हो गई है। महानगर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक AQI खराब हो गया है। सुबह और रात के वक्त यह स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण विभाग द्वारा GRAP-1 के कार्यान्वयन के बावजूद, राज्य भर में निर्माण स्थलों पर नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है।सेक्टर पी-3 में रहने वाले आदित्य भाटी ने बताया कि ग्रैप-1 लागू हुए 10 दिन बीत चुके हैं, मगर AQI सुधरने के बजाय बिगड़ रहा है।