Air Services Resume: पाकिस्तान के साथ तनाव कम होते ही फिर से खुले 32 एयरपोर्ट, भारत ने बहाल की हवाई सेवाएं
चंडीगढ़ और श्रीनगर सहित अन्य प्रभावित क्षेत्रों में वाणिज्यिक हवाई सेवाएं पुनः आरंभ करने का निर्णय, नई दिल्ली और इस्लामाबाद द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तनाव कम करने पर शनिवार को सहमति जताए जाने के बाद लिया गया।
Air Services Resume: पाकिस्तान के साथ तनाव कम होते ही फिर से खुले 32 एयरपोर्ट, भारत ने बहाल की हवाई सेवाएंभारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर जारी चार दिन के तनाव के बाद अब हालात सामान्य होने लगे हैं। इसी कड़ी में भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए सोमवार को उन 32 एयरपोर्ट्स को फिर से खोलने का फैसला किया है, जिन्हें उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं पर सुरक्षा कारणों से अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। इन हवाई अड्डों में श्रीनगर, चंडीगढ़, जम्मू और अमृतसर जैसे अहम एयरपोर्ट्स शामिल हैं।
शनिवार को नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच सीमा पर तनाव कम करने को लेकर सहमति बनी थी, जिसके बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरस्पेस से प्रतिबंध हटाने का निर्णय लिया। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने इस फैसले की जानकारी साझा करते हुए हवाई सेवाओं की बहाली की पुष्टि की है।
Virat Kohli: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा, भारतीय क्रिकेट के एक युग का अंत
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दी औपचारिक जानकारी
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने बयान जारी करते हुए कहा, “जानकारी दी जाती है कि 32 हवाई अड्डे, जिन्हें 15 मई 2025 को सुबह 5:29 बजे तक अस्थायी रूप से बंद किया गया था, अब तुरंत प्रभाव से नागरिक उड़ानों के लिए फिर से चालू कर दिए गए हैं।” AAI ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी उड़ानों की जानकारी संबंधित एयरलाइंस की वेबसाइट या कस्टमर सपोर्ट से प्राप्त करें, ताकि कोई असुविधा न हो।
IAF के निर्देश पर की गई थी हवाई सेवाएं स्थगित
चार दिन तक चले भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान भारतीय वायुसेना (IAF) के निर्देश पर सबसे पहले 24 एयरपोर्ट्स को बंद किया गया था। हालात बिगड़ने पर यह संख्या बढ़ाकर 32 कर दी गई। अब जब दोनों देशों के बीच तनाव कम हुआ है, तो सभी हवाई अड्डों को सामान्य संचालन के लिए खोल दिया गया है।
कौन-कौन से एयरपोर्ट्स फिर से हुए चालू?
फिर से खोले गए 32 एयरपोर्ट्स की सूची में निम्नलिखित हवाई अड्डे शामिल हैं-
अमृतसर, जैसलमेर, जामनगर, जोधपुर, अड़ंपुर, अंबाला, अवंतिपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, हलवारा, हिंडन, जम्मू, कांडला, कांगड़ा, केशोद, किशनगढ़, कुल्लू-मनाली (भुंतर), लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नालिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट, सरसावा, शिमला, थॉइस और उत्तरलाई।
ISRO-NASA: भारत का शुभांशु, नासा और ईएसए के साथ मिलकर करेगा ब्रह्मांड पर राज!
हवाई यातायात को मिलेगा राहत
इन हवाई अड्डों के दोबारा खुलने से न सिर्फ घरेलू बल्कि अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों को भी राहत मिलेगी। पिछले कुछ दिनों से विमानों की रद्दीकरण और डायवर्जन के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था। अब यातायात सुचारू रूप से चलने की उम्मीद है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV