ट्रेंडिंगन्यूज़

America ने भारत को लौटाई ऐतिहासक मूर्तियां, जानें प्राचीन वस्तुओं की क्या है कीमत?

नई दिल्ली: अमेरिका ने भारत को कई प्राचीन वस्तुएं वापस (America Returned Antiquities To India) कर दी है. अमेरिका ने करीब 15 साल की जांच के बाद 307 प्राचीन वस्तुओं को भारत को लौटाया जिन्हें चुराकर या तस्करी के जरिये देश से बाहर ले जाया गया था. इन वस्तुओं की कीमत करीब 40 लाख अमरीकी (America) डॉलर है. इनमें से अधिकतर वस्तुएं कुख्यात व्यापारी सुभाष कपूर के पास से बरामद की गईं.

भारत की 307 प्राचीन वस्तुएं लौटाईं

मैनहट्टन जिला अटॉर्नी एल्विन ब्रैग ने भारत को करीब 40 लाख डॉलर की 307 प्राचीन वस्तुएं लौटाने की सोमवार को घोषणा की. ब्रैग ने बताया कि इनमें से 235 वस्तुओं को मैनहट्टन (America) जिला अटॉर्नी के कार्यालय द्वारा कपूर के खिलाफ की गई छापेमारी में जब्त किया गया था. कपूर ‘‘अफगानिस्तान, कंबोडिया, भारत, इंडोनेशिया, म्यांमा, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका, थाईलैंड और अन्य देशों से वस्तुओं की तस्करी करने में मदद करता है.’’ मैनहट्टन जिला अटॉर्नी कार्यालय के अनुसार, न्यूयॉर्क स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास में एक समारोह के दौरान ये प्राचीन वस्तुएं भारत को सौंपी गईं.

ये भी पढ़ें- Delhi Pollution: दिवाली से पहले फिर से दिल्ली की हवा हुई खराब, सांस लेना भी हो गया मुश्किल, बहुत ही बेकार श्रेणी में पहुंचा AQI 

वापस की गई थी 157 वस्तुएं

भारत के महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल और अमेरिकी (America) गृह सुरक्षा विभाग के ‘इंवेस्टिगेशन एक्टिंग डिप्टी स्पेशल एजेंट-इन-चार्ज’ क्रिस्टोफर लाउ ने इस कार्यक्रम में शिरकत की. ब्रैग ने कहा, ‘‘ इन प्राचीन वस्तुओं को तस्करों के गिरोहों ने कई स्थानों से चोरी किया था. इन गिरोह के सरगनाओं ने वस्तुओं के सांस्कृतिक व ऐतिहासिक महत्व के प्रति कोई सम्मान नहीं दिखाया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमें भारत के लोगों को ये सैकड़ों वस्तुएं (America) लौटाने पर गर्व है.’’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की अमेरिका यात्रा के दौरान पिछले साल भी अमेरिका ने 157 प्राचीन वस्तुएं लौटाई थीं.

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button