Amit Shah in Rajya Sabha : धारा 370..कश्मीर..संसद में गरजे अमित शाह; विपक्ष को भी घेरा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने आतंकवाद पर करारा हमला बोलते हुए सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति का जिक्र किया। उन्होंने अनुच्छेद 370 समेत तमाम मुद्दों पर कांग्रेस समेत विपक्ष को घेरा। उन्होंने कहा कि चार दशक से देश में तीन नासूर थे, पहला- आतंकवाद, दूसरा- नक्सलवाद और तीसरा- पूर्व उग्रवाद। हमने आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया।
Amit Shah in Rajya Sabha : राज्यसभा में अमित शाह ने कहा कि हमने पाकिस्तान में घुसकर पुलवामा और उरी हमलों का बदला लिया। पहले आंतकी हमलों पर बोलने की किसकी हिम्मत नहीं होती थी।
पढ़ें : आम आदमी पार्टी में बड़ा उलटफेर! AAP ने गोपाल राय को हटाकर सौरभ भारद्वाज को बनाया अध्यक्ष
संसद के चालू बजट सत्र के दूसरे चरण में शुक्रवार का दिन हंगामेदार रहा। गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में नक्सलवाद, कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं, धारा 370 और नौकरियों को लेकर जवाब दिया। अमित शाह ने कहा कि 370 हटने के बाद आतंकवादी घटनाओं पर नकेल लगी है। 12 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश हुआ है और 40 हजार सरकारी नौकरियां दी गई है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की नीति आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की रही है।
अपनी बात शुरू करते हुए अमित शाह ने कहा कि हमारा देश अपने सैनिकों के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। एक देश में दो निशान, दो प्रधान और दो विधान नहीं होंगे। देश में एक ही प्रधानमंत्री हो सकता है, एक ही विधान और देश का झंडा भी एक ही हो सकता है।
पढ़ें : बिखराव के दौर में एकता ही हमारी ताकत है…लोकसभा में महाकुंभ पर बोले पीएम मोदी
पाकिस्तान को सबक सिखाया- अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि पहले कोई भी सरकार कश्मीर में आतंकवाद के बारे में बात नहीं करना चाहती थी। पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद, हमने आतंकवाद के प्रति कोई सहिष्णुता नहीं अपनाई। पीएम मोदी ने आतंकवाद और सैन्य मुद्दों पर काम किया। आज ये (विपक्ष) कहते है क्या परिवर्तन आया? पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाया।
‘पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा’
कश्मीर में आंतकी हमलों का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा- “हमारे आने के बाद भी हमले हुए, उरी पर हुआ पुलवामा पर हुआ। पहले हमले होते थे कुछ नहीं होता था, कोई कुछ बोलता नहीं था, जवाब नहीं दिए जाते थे। नरेंद्र मोदी के आने के बाद उरी और पुलवामा में हमला हुआ। 10 ही दिन में पाकिस्तान के घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक से जवाब दिया। पूरी दुनिया में दो ही देश ऐसे थे। जो अपनी सीमा और सेना के लिए आगे रहे। उन दो देशों की सूची में भारत का नाम जोड़ने का काम नरेंद्र मोदी ने किया।”
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
तीन नासूर थे…’
राज्यसभा में अमित शाह ने कहा कि हमने पुलवामा और उरी हमले का बदला लिया। हमने शांति के लिए सुधार किए, राष्ट्रीय सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा- ये तीन नासूर थे… जम्मू कश्मीर में आतंकवाद, वामपंथी उग्रवाद और उत्तर पूर्व का उग्रवाद। इन समस्याओं के कारण चार दशक में देश के करीब 92 हजार नागरिक मारे गए। इसके बावजूद इन समस्याओं के संपूर्ण उन्मूलन के लिए एक सुनियोजित प्रयास कभी नहीं हुआ था। जो नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद हुआ।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV