Jaipur News Today: सक्षम जयपुर अभियान के तहत जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया.
बुधवार को सीकर रोड स्थिति भवानी निकेतन शिक्षण संस्थान में आपदा प्रबंधन जन जागरुकता कार्यक्रम में नागरिक सुरक्षा विभाग के अनुदेशकों ने सैकड़ों एनसीसी कैडेट्स (NCC Cadets) को आपातकालीन परिस्थितियों (emergency situations) के दौरान बचाव एवं उपायों की जानकारी एवं प्रशिक्षण प्रदान किया।
Rajasthan Government News: सक्षम जयपुर अभियान के तहत जागरुकता कार्यशाला का हुआ आयोजन जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर आयोजित हो रहे कार्यक्रम – भवानी निकेतन शिक्षण संस्थान में नागरिक सुरक्षा विभाग ने किया आयोजन – सैकड़ों एनसीसी कैडेट्स को दिया गया आपात स्थिति से निपटने का प्रशिक्षण
Read More At Rajasthan: पाकिस्तान बॉर्डर से उठा रेत का तूफान, बीकानेर और गंगानगर में तबाही जैसे हालात!
जयपुर । नियंत्रक आपदा प्रबंधन एवं जिला कलेक्टर (District Collector) डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर सक्षम जयपुर अभियान के तहत जिले में नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को सीकर रोड स्थिति भवानी निकेतन शिक्षण संस्थान में आपदा प्रबंधन जन जागरुकता कार्यक्रम में नागरिक सुरक्षा विभाग के अनुदेशकों ने सैकड़ों एनसीसी कैडेट्स (NCC Cadets) को आपातकालीन परिस्थितियों (emergency situations) के दौरान बचाव एवं उपायों की जानकारी एवं प्रशिक्षण प्रदान किया।
Read more: Rajasthan: राजस्थान में फार्मासिस्टों की बहुप्रतीक्षित भर्ती पूरी, विभाग ने जारी की पोस्टिंग लिस्ट
उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा अमित शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण (Disaster Management Training) एवं युद्ध काल के दौरान बचाव के तरीकों से रूबरू करवाया गया। साथ ही ब्लैकआउट के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारियां दी गई। इस दौरान आपातकालीन बचाव पद्धतियों, सीपीआर (CPR) ,बेसिक फायर एवं फायर एक्सटिंग्विशर संचालन (FIRE EXTINGUISHER OPERATION) अभ्यास भी करवाया गया। उन्होंने बताया कि जयपुर सक्षम अभियान के तहत नागरिक सुरक्षा विभाग के तत्वावधान में जिले के अलग-अलग स्थानों पर प्रतिदिन नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आमजन को हर आपात परिस्थिति में स्वयं एवं अन्य लोगों के बचाव के लिए बुनियादी प्रशिक्षण दिया जा रहा है साथ ही आपात स्थिति में क्या करें क्या ना करें गाइडलाइन की भी जानकारी प्रदान की जा रही है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV