Haryana BJP Candidates List: बुधवार को भाजपा ने 67 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की। जिसके बाद बगावत भी हो गई।
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। बुधवार को भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इसके बाद, जिन लोगों को टिकट नहीं मिला, उनमें से कुछ ने विरोध करना शुरू कर दिया। पिछले कुछ दिनों में भाजपा को यह दूसरा झटका लगा है।
आपको बता दें हरियाणा में विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को होने हैं और मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की है। बीजेपी ने जैसे ही 67 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की, भगदड़ मच गई। कई विधायकों और पूर्व विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने वालों में विधायक लक्ष्मण नापा और पूर्व विधायक सुखविंदर श्योराण शामिल है। दोनों ही नेता पार्टी की टिकट न मिलने से नाराज हो गए हैं। दोनों ने ही पार्टी प्राथमकि सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
इन नेताओं ने छोडी पार्टी
बता दें कि बीजेपी ने रतिया से लक्ष्मण नापा का टिकट काटकर पूर्व सांसद सुनीत दुग्गल को दे दिया है। लक्ष्मण नापा ने टिकट नहीं मिलने पर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वो आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ सकते हैं। समर्थको और करीब 7 दर्जन सरपंचो का दबाव के चलते उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है। वहीं बाढ़डा से पूर्व विधायक एवम किसान मोर्चे के अध्यक्ष सुखविंदर श्योराण ने भी पार्टी को प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले भी भाजपा के एक और वरिष्ठ नेता शमशेर गिल ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता छोड़ दी थी।
BJP ने जारी की लिस्ट
आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने बुधवार को 67 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लाडवा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। ज्ञान चंद गुप्ता को पंचकुला से, हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज अंबाला कैंट से, कंवर पाल गुर्जर जगाधरी से, सुनीता दुग्गल रतिया से, भव्य बिश्नोई आदमपुर से, तेजपाल तंवर सोहना से चुनाव लड़ेंगे। हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु को नारनौंद सीट से टिकट दी गई है, पिछले विधानसभा चुनाव में उनको हार मिली थी। वहीं पार्टी में हाल ही में शामिल हुए कई लोगों को चुनाव टिकट देकर इनाम दिया गया है। 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 67 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई है।