Asaduddin Owaisi Kuwait Speech: कुवैत में ओवैसी ने पाकिस्तानी पीएम और आर्मी चीफ मुनीर पर किया कटाक्ष
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने पाकिस्तान के आतंकवाद को बेनकाब करने के लिए वैश्विक स्तर पर कूटनीतिक प्रयास तेज कर दिए हैं। कुवैत में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों, टीआरएफ की भूमिका और एफएटीएफ की ग्रे लिस्टिंग की कड़ी निंदा की। ओवैसी ने पाकिस्तानी सेना की भारत से तुलना पर कहा कि ये बेवकूफ जोकर भारत से मुकाबला करना चाहते हैं।
Asaduddin Owaisi Kuwait Speech: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने पाकिस्तान का असली चेहरा उजागर करने के लिए कई प्रतिनिधिमंडलों को विदेश दौरों पर भेजा है। ये प्रतिनिधिमंडल दुनिया भर के 33 देशों में जा रहे हैं। इस दौरान भारतीय प्रतिनिधिमंडल कुवैत पहुंचा, जिसमें AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला है। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के आर्मी चीफ की ओर से पीएम शाहबाज शरीफ को तोहफे में दी गई फोटो का भी जिक्र किया। ओवैसी ने कहा कि ये बेवकूफ फोटो देकर भारत से मुकाबला करना चाहते हैं।
कुवैत में भारतीय प्रवासियों से बात करते हुए AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आतंकवाद को बढ़ावा देने की पाकिस्तान की नीतियों की कड़ी निंदा की। उन्होंने टीआरएफ और एफएटीएफ ग्रे लिस्टिंग के संबंध में पाकिस्तान की भूमिका के बारे में बात की। ओवैसी ने पाकिस्तानी सेना की तुलना भारत से करने के प्रयासों की भी आलोचना की और पाकिस्तान के दावों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के दावों पर कभी विश्वास नहीं करना चाहिए।
एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान इस मुद्दे (धर्म) को उठाकर यह नहीं कह सकता कि वे मुसलमान हैं। भारत में मुसलमानों की आबादी ज़्यादा है और हम (भारतीय मुसलमान) उनसे (पाकिस्तान) ज़्यादा ईमानदार हैं।
पाकिस्तान के जोकर भारत से कर रहे होड़
पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने पाकिस्तानी पीएम शाहबाज शरीफ को एक फोटो भेंट की। इस पर ओवैसी ने चुटकी लेते हुए कहा कि ये बेवकूफ जोकर भारत से मुकाबला करना चाहते हैं। उन्होंने 2019 की चीनी सेना की ड्रिल की तस्वीर दी और दावा किया कि यह भारत पर जीत है। पाकिस्तान यही करता है। नकल करने के लिए दिमाग की जरूरत होती है। उनके पास दिमाग ही नहीं है। पाकिस्तान जो कुछ भी कह रहा है, उसे चुटकी भर नमक के साथ न लें।
#WATCH | During an interaction with the Indian diaspora in Kuwait, AIMIM MP Asaduddin Owaisi says, " Yesterday, the Pakistani Army chief gifted a photo to the Pakistani PM Shehbaz Sharif…these stupid jokers want to compete with India, they had given a photograph of a 2019… pic.twitter.com/xJoaBo6zhO
— ANI (@ANI) May 26, 2025
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट में शामिल किया जाना चाहिए- ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान को फिर से FATF की ग्रे लिस्ट में लाया जाना चाहिए। FATF की ग्रे लिस्ट का महत्व यह है कि जब आप पैसे का लेन-देन करेंगे तो उस देश पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। यह स्पष्ट है कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंकी समूहों को प्रायोजित करने के लिए हवाला या मनी लॉन्ड्रिंग का इस्तेमाल करता है। पाकिस्तान को FATF में लाना बहुत जरूरी है। क्योंकि IMF द्वारा दिए जा रहे 2 बिलियन डॉलर के कर्ज का इस्तेमाल पाकिस्तानी सेना करेगी।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
ओवैसी ने पाकिस्तान पर जमकर साधा निशाना
कुवैत में भारतीय प्रवासियों से बातचीत करते हुए एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि दिसंबर 2023 में भारत ने संयुक्त राष्ट्र की 1267 प्रतिबंध समिति को बताया था कि यह एलईटी (लश्कर-ए-तैयबा) का नया नाम है। मई 2024 में हमने उन्हें फिर से बताया कि यह पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह है जो भारत पर हमला करने वाला है।
सुरक्षा परिषद ने एक बयान जारी किया और उस संदर्भ में पाकिस्तान ने यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश की कि TRF का नाम न आए, क्यों? TRF द्वारा पहलगाम हमले को स्वीकार करते हुए 4 बयान दिए गए, हमारी 2 एजेंसियों ने पाया कि यह पाकिस्तानी छावनी क्षेत्र के पास से किया गया था। यह स्पष्ट रूप से पाकिस्तान की स्पष्ट भागीदारी (पहलगाम आतंकी हमले में) को दर्शाता है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV