Parliament Security: फर्जी आधार से संसद भवन में घुसपैठ की कोशिश, CISF ने किया गिरफ्तार
Parliament Security: सदन भवन (Parliament Building)की कार्यवाही देखने के लिए हर कोई उत्सुक होता है। इसलिए संसद(Parliament) में एंट्री के लिए एक पास बनवाना जाता है। ये पास संसद(Parliament) सचिवालय से बनवाए जाते हैं। कई बार ये पास ग्रुप में बनते है तो कई बार एक अकेला व्यक्ति भी बनवा सकता है। पास बनवाने के आधार कार्ड(Adhar Card) बहुत जरूरी होता है। इन दिनों सदन काफी चर्चाओं में है। हाल ही में,CISF के जवान ने तीन मजदूरों को फर्जी आधार कार्ड के जरिए सदन के अंदर पर्वेश करते हुए पकड़ लिया हैं। जिसके बाद से इस खबर ने सुर्खियां पकड़ ली है।
आपको बता दे कि, इन तीनों आरोपियों को गिरफ़्तर किया जा चुका है। दरसल ये तीनों मजदूर फर्जी आधार कार्ड(AdharCard) के जरिए संसद भवन (Parliament Building) में एंट्री(Entry) की कोशिश कर रहे थे। वहां मौजूद CISF के जवानों ने तीनों को मौके पर ही पकड़ लिया और उनकी इस कोशीश को नाकाम कर दिया। मामले की जाँच में पता चला है कि, आरोपियों की पहचान कासिम, मोनिस और शोएब के रूप में हुई है। इन तीनों मजदूरों को संसद भवन(ParliamentHouse) परिसर के अंदर एमपी लाउंज(MP Lounge) के निर्माण कार्य के लिए रखा गया था। इन तीनों मजदूरों को आगे के जाँच के लिए पुलिस स्टेशन को सौंप दिया है।
फर्जी आधार कार्ड से एंट्री की कोशिश नाकाम
शुत्रो के मुताबिक, मंगलवार को संसद भवन(Parliament house) के एक प्रवेश द्वार पर आधार कार्ड और सुरक्षा जांच के दौरान CISF जवानों को तीन लोगों के आधार कार्ड पर शक़ हुआ । ये तीनों अपना आधार कार्ड दिखाकर संसद भवन परिसर में घुसने का प्रयास कर रहे थे।कार्ड पर संदेह होंने के बाद जवानो ने कार्ड को आगे की जांच के लिए भेज। जांच में पता चला की कार्ड फर्जी है। जिसके बाद इनको मौके पर गिरफ़्तर किया गया। इस हादसे के बाद से संसद में सुरक्षा को लेकर हड़कंप मच गया। जिसके बाद सीआरपीएफ(CRPF) और दिल्ली पुलिस(Delhi Police) की टीम की जगह CISF को संसद भवन की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई । जानकारी को साझा करते हुए पता चला कि संसद भवन परिसर के अंदर एमपी लाउंज के निर्माण कार्य के लिए इन तीन व्यक्तियों को ‘डीवी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड’ द्वारा काम पर रखा गया था। शाहनवाज आलम नाम के ठेकेदार ने इन तीनों आरोपियों को काम पर रखा था।