BIGBOSS-16 ने कई कंटेस्टेंट्स की किस्मत के दरवाजे खोल दिए हैं इस सीजन ने कंटेस्टेंट्स के करियर को फिर से मौका दिया है बिग बॉस-16 की एक्स कंटेस्टेंट सुंबुल तौकीर खान जब से बिग बॉस के घर से बाहर आईं हैं उनकी काया पलट हो गई है एक्ट्रेस बेहद ग्लैमरस हो गई हैं. सुंबुल ने शो से बाहर आते ही पहले तो अपने लुक्स पर काफी काम किया है छोटे पर्दे की इमली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना लेटेस्ट फोटोशूट शेयर किया है जिसमें वह काफी अलग और ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं अभिनेत्री ने डीपनेक क्रॉप टॉप और मिनी स्कर्ट कैरी की है जो पीच कलर का आउटफिट है उसके साथ उन्होंने ओवरकोट भी कैरी किया है अभिनेत्री सुंबुल चेयर पर बैठकर कातिलाना पोज देती हुई नजर आ रही हैं
वेब शो डियर इश्क मे नजर आयेगी सुंबुल तौकीर
सुत्रो के अनुसार सुंबुल तौकीर खान को उनका नया प्रोजेक्ट मिल गया है लेकिन इस बार वह टेलीविजन पर नहीं बल्कि ओटीटी (OTT) पर अपनी अदाकारी का जोर दिखाती हुई नजर आएंगी टीवी अभिनेत्री सुंबुल ने वेब शो डियर इश्क (Dear ishq) के लिए हामी भर दी है इस वेब शो में अभिनेत्री सुंबुल एक इंफ्यूएंसर की भूमिका मे नजर आएंगी जो कुणाल वर्मा की किताब को प्रमोट और सेहबान अजीम को टक्कर देने की प्लांनिग करेगी. अपने नए शो के लिए अभिनेत्री काफी ज्यादा एक्साइटेड है.
ये भी पढ़े: Bollywood News: 5वीं पुण्यतिथि पर एक्ट्रेस श्रीदेवी को याद करके पहली बार भावुक हुए बोनी कपूर
लोगों को सुंबुल में bigboss विजेता नजर आ रहा था
‘big boss -16 में काफी शॉकिंग एविक्शन हुआ था करण जौहर ने आकर जैसे ही बताया कि शो से अब सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) का सफर खत्म हो गया तो फैंस काफी गहरे सदमे में आ गए थे लोगों को सुंबुल में bigboss विजेता नजर आ रहा था BIGBOSS 16’ के ग्रैंड फिनाले से चंद दिन पहले बाहर निकाल दिया गया था शो के बाद सुंबुल अपने परिवार और दोस्तों के संग समय बिता रही हैं हाल ही में उन्हें उनके पक्के वाले दोस्त यानी फहमान खान (Fahmaan Khan) के साथ स्पॉट किया गया था