उत्तर प्रदेशराज्य-शहर

Up Bijnor News: पत्रकारों को गालियां देने वाले थाना प्रभारी का ऑडियो वायरल

Audio of police station incharge abusing journalists goes viral


Up Bijnor News: स्यौहारा थाना प्रभारी के बिगड़े बोल पत्रकारो से बौखलाए थाना प्रभारी ने पत्रकारों को दी गंदी-गंदी गालियां।गालिया देने वाली ऑडियो सोशल मीडिया पर हुई वायरल।एसपी ने वायरल ऑडियो का संज्ञान लेते हुए बदसलूकी करने वाले थाना प्रभारी को किया लाइन हाजिर।थाना प्रभारी की गालियां देने वाली ऑडियो को सुनकर पत्रकारों में फैला भारी रोष।


एसपी अभिषेक द्वारा स्यौहारा थाना प्रभारी धीरज नागर को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है।सोशल मीडिया पर थाना प्रभारी स्यौहारा की एक ऑडियो बहुत तेजी के साथ वायरल हो रही है।वायरल ऑडियो में धीरज सोलंकी द्वारा पत्रकारों को गंदी-गंदी गालियां दी जा रही है।एसपी अभिषेक द्वारा वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी धीरज नगर को लाइन हाजिर कर दिया है।और उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।


एसपी की मीडिया सेल जनपद बिजनौर द्वारा बताया गया है।दिनांक 23-09-2024,अवगत कराना है कि आज दिनांक 23.09.2024 को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर एक आॉडियों वायरल हुआ,जिसमें थाना प्रभारी स्योहारा धीरज नागर द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है।वायरल आॉडियों का तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक जनपद बिजनौर द्वारा उ0नि0 धीरज नागर/थाना प्रभारी स्योहारा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है।तथा इनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ की गयी है।एसपी अभिषेक द्वारा लगभग एक माह पहले ही धीरज नागर को स्यौहारा थाना प्रभारी बनाया गया था।

वायरल ऑडियो को सुनकर लोगो का यह भी कहना है,स्यौहारा थाना प्रभारी बनते ही धीरज नागर आपा खो बैठे और पत्रकारो के साथ भी उनका ताल मेल ठीक नही रहा।जहां क्षेत्र में उन्हें अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसना था,इन सब बातों को छोड़ पत्रकारों के पीछे पड़ गए।और पत्रकारो को गंदी-गंदी गालियां देने लगे।एसपी द्वारा कि गई,धीरज नागर के खिलाफ कार्यवाही को लेकर जगह जगह एसपी की जमकर प्रशंसा हो रही है।

Naeem Ansari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button