उत्तर प्रदेश

UP Ghaziabad News:उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के कर-कमलों से सम्पन हुआ ‘एवी हॉस्पिटल’ का शुभारंभ

'AV Hospital' was inaugurated by Deputy Chief Minister Brajesh Pathak

UP Ghaziabad News: गाजियाबाद की पुण्यभूमि पर आकाश में विहंगम सूरज की किरणों के साक्षी में एक नए चिकित्सा युग का सूत्रपात हुआ। सोमवार को उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक के कर-कमलों से एवी हॉस्पिटल का उद्घाटन न केवल चिकित्सा जगत के लिए बल्कि समाज सेवा के नए प्रतिमान के रूप में अभ्युदित हुआ।

आधुनिकता और परंपरा का अभूतपूर्व संगम

बृजेश पाठक ने अपने वचनों में इस नव निर्मित स्वास्थ्य मंदिर की प्रशंसा करते हुए कहा, “यह अस्पताल आधुनिक तकनीक और रोबोटिक सर्जरी से सुसज्जित होकर प्रदेश की जनता को उच्च कोटि की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा। यह अस्पताल गरीबों और वंचितों के स्वास्थ्य सेवा का केंद्र बनकर, समाज सेवा के आदर्शों का पालन करेगा।” उपमुख्यमंत्री के इन वचनों में न केवल आधुनिक चिकित्सा विज्ञान का गौरव झलकता है, बल्कि समाज की सेवा का वह दृढ़ संकल्प भी, जो प्राचीन भारतीय परंपरा का मूलाधार रहा है।

चिकित्सा का एक नया अध्याय: डॉ. अनिल अरोड़ा का विज़न

अस्पताल के अध्यक्ष और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक डॉ. (प्रो.) अनिल अरोड़ा ने अपने वक्तव्य में कहा, “यह अस्पताल केवल एक चिकित्सा संस्थान नहीं, बल्कि मानवता की सेवा का एक अभूतपूर्व यज्ञ है। यहाँ आधुनिक चिकित्सा तकनीक और मानवीयता का अद्वितीय संगम होगा।” उनकी यह घोषणा, जैसे चिकित्सा के नए अध्याय की प्रस्तावना थी, जिसमें मरीजों को सर्वोत्तम चिकित्सा सेवा देने का वचन लिया गया।

स्वास्थ्य सेवाओं की दीप्तिमान धारा

इस अवसर पर उपस्थित प्रख्यात बाल चिकित्सक डॉ. रवि मलिक, नेत्र चिकित्सक डॉ. विनीता अरोड़ा, और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रेनू मलिक ने इस अस्पताल की स्टेट-ऑफ-द-आर्ट चिकित्सा सुविधाओं की मुक्त कंठ से सराहना की।

डॉ. अनिल कुमार जैन, हॉस्पिटल के मेडिकल निदेशक, ने इस अस्पताल को क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं का नया ध्रुव तारा बताते हुए कहा कि यहां न केवल उन्नत चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी, बल्कि आकस्मिक दुर्घटनाओं के पीड़ितों के लिए भी जीवन रक्षक सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

समाज सेवा का संकल्प

इस समारोह में हॉस्पिटल के डायरेक्टर, डॉ. आदित्या अरोड़ा और डॉ. रिद्धिमा अरोड़ा ने इस स्वास्थ्य सेवा के केंद्र को समाज की सेवा के प्रति समर्पित करते हुए कहा, “यह संस्थान गरीबों के लिए निःशुल्क चिकित्सा कैंपों का आयोजन करेगा और समाज के निसहाय वर्ग की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।”

महाप्रबंधक स्वाति भूषण ने बताया कि महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिससे इस समाज के निसहाय और कमजोर वर्गों को समुचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

धन्य वह क्षण, धन्य वह अवसर

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह और सीडीओ गाजियाबाद अभिनव गोपाल भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने इस महान स्वास्थ्य सेवा संस्थान से समाज की सेवा में एक नई मिसाल स्थापित होने की आशा जताई। कार्यक्रम संचालन में नीलोय मित्रा, आशीष जुनेजा, मुकेश कुमार, साहिल साहनी, पायल भाटिया, और गरिमा भाटिया ने अपने अद्वितीय योगदान से इस ऐतिहासिक अवसर को और भी गरिमामय बनाया। स्वाति भूषण ने इस शुभ अवसर पर पधारे सभी मान्यवरों का हृदय से आभार व्यक्त किया ।

Written By। Praveen Mishra । Ghaziabad Desk

प्रवीण मिश्रा को पत्रकारिता की दुनिया में काफी महारत हासिल मौजूदा समय में वह गाजियाबाद News Watch India को अपनी सेवा दे रहे हैं

Show More

Written By। Praveen Mishra । Ghaziabad Desk

प्रवीण मिश्रा को पत्रकारिता की दुनिया में काफी महारत हासिल मौजूदा समय में वह गाजियाबाद News Watch India को अपनी सेवा दे रहे हैं

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button