UP Bijnor News: बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के प्रति जागरूकता अभियान
Awareness campaign for Beti Padhao Beti Bachao
UP Bijnor News: बिजनौर में भारत सरकार द्वारा निर्गत कार्यक्रम संकल्प-HEW के अंतर्गत 21 जून से 04 अक्टूबर 2024 तक 100 दिन का विशेष जागरूकता अभियान कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
आपको बता दे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर जनपद स्तर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी (अजय कुमार) महोदय जी के दिशा निर्देशानुसार आज दिनांक 24/07/2024 को बाल संरक्षण अधिकारी रुबी गुप्ता और वन स्टॉप सेंटर टीम द्वारा महिला केंद्रित कानून जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत
कृष्णा कॉलेज ऑफ़ लॉ जनपद बिजनौर के सहायक प्रवक्ता गोपाल स्वरूप सिंह,समाज कार्य विभाग सहायक प्रवक्ता प्रदीप राठौर,विधि विभाग कार्यक्रम संचालन रोहित राजपूत व अनुज कुमार के सहयोग से विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत महिलाओं पर केंद्रित कानूनो की जानकारी दी गई और वन स्टॉप सेंटर की कार्य प्रणाली के विषय में बताया गया। साथ ही बाल श्रम/बाल विवाह के संबंध में जानकारी दी गई।
सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की बढ़ाई गई धनराशि के बारे मे एवं स्पॉन्सरशिप योजना,निराश्रित पेंशन योजना व सरकार द्वारा चलाये जा रहे निशुल्क हेल्पलाइन नम्बरों जैसे 181 (महिला हेल्पलाइन),1090 (वूमेन पावर लाइन),108 (एम्बुलेंस सेवा),102 (स्वास्थय सेवा), 1098(चाइल्ड लाइन),112 (पुलिस आपातकालीन सेवा),1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन),1930 साइबर फाइनेंशियल ठगी,इत्यादि नम्बरों के बारे में अवगत कराया गया।।